‘एक दौर का अंत हुआ है’ – कप्तानी छिनते ही वायरल हुआ रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारत का एकदिवसीय कप्तान बनाया गया।
अद्यतन - Oct 5, 2025 1:51 pm

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया। भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। 26 वर्षीय गिल ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी और टी20आई क्रिकेट में उन्हें सूर्यकुमार यादव का प्रतिनिधि बनाया गया था।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि यह निर्णय कठिन था पर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान का होना उपयुक्त नहीं था और भारतीय क्रिकेट के भविष्य के बारे में सोचते हुए चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया।
भारतीय क्रिकेट के कई फैंस को चयनकर्ताओं का यह फैसला अच्छा नहीं लगा। रोहित ने बतौर कप्तान आखिर तीन आईसीसी प्रतियोगिताओं में मात्र एक मैच हारा है और भारत उन तीन में से दो प्रतियोगिताओं में विजयी बना है। पर भारतीय फैंस, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम का हिस्सा बनने से अत्यंत प्रसन्न हैं और वे उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक भी हैं।
इसी बीच रोहित शर्मा द्वारा किया 13 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। “एक युग का अंत (45) और एक नए युग की शुरुआत (77),” 38 वर्षीय टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने ट्विटर पर लिखा। बता दें कि रोहित की जर्सी का नंबर 45 है, जबकि शुभमन 77 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
भारतीय टीम के वनडे स्क्वाड से संबंधित बातें
शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के साथ ही साथ भारतीय टीम श्रेयस अय्यर के रूप में एक नए उप-कप्तान को भी खेलते हुए देखेगी। वहीं केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर चुना गया है, जिसके कारण टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के लिए स्थान नहीं है। ऐसा अंदेशा है कि पंत को उनकी चोट के चलते दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
दूसरी ओर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को भी इस टीम से बाहर रखा गया है। अजीत अगरकर के अनुसार, यह निर्णय ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए लिया है और जड़ेजा को आगे भारतीय ब्लू में ज़रूर खेलते देखा जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को भी भारतीय दल में नहीं देखा गया है।