मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल किया गया स्थगित - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल किया गया स्थगित

5वें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द होने से IPL 2021 के कार्यक्रम में इसका असर देखने को मिल सकता है।

England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)
England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना था, लेकिन अब पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया गया है। इस बात की जानकारी सबसे पहले दिनेश कार्तिक ने ट्वीट के जरिए दी जिसमें उन्होंने लिखा कि 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन कोई भी खेल देखने को नहीं मिलेगा।

सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को एंकल स्ट्रेन के चलते आराम देने का फैसला किया गया है जिसमें उनकी जगह पर रवि अश्विन टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने का फैसला हो सकता था, जिससे उन्हें आराम मिल सके।

भारतीय बोर्ड सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को लेकर कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता था, क्योंकि इससे IPL 2021 के फेज-2 के शुरू होने पर साफ तौर पर प्रभाव पड़ सकता है। अभी तक मैच को शुरू करने की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट परिणाम आया निगेटिव

ऐसी भी खबरें सामने आई कि इंग्लैंड की टीम को इस टेस्ट मैच में जीता हुआ घोषित करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी मान लेना चाहिए। जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच खेलने पर हामी भरते हुए किसी तरह का वाकओवर ना देने का फैसला किया। दरअसल 5वें टेस्ट मैच के शुरू होने के 24 घंटे पहले भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है।

हालांकि 9 सितंबर की देर रात भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम निगेटिव आने के बाद यह उम्मीद जताई गई थी कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच समय से खेला जाएगा, लेकिन अब पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है।

close whatsapp