इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में यह रह सकती है संभावित ड्रीम 11 टीम

भारतीय टीम का नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा है।

England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)
England vs India 1st Test (Photo Source: Twitter)

विश्व क्रिकेट की 2 सबसे मजबूत टेस्ट टीमों के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के मैदान में खेला जाएगा। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के संस्करण की भी शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में उनका इंग्लैंड में ज्यादा बेहतर रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले साल 2007 में भारतीय टीम ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में जीती थी। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उतरने से पहले मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के सामने ओपनिंग की बड़ी समस्या होगी।

मैच जानकारी:

इंग्लैंड बनाम भारत – पहला टेस्ट मैच

स्थान – ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम

दिन और समय – 4 अगस्त से 8 अगस्त तक, भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट से रात 11 बजे तक

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं होने वाला है, जिससे साफ पता चलता है कि मैच का परिणाम जरूर आएगा। पिछले 15 टेस्ट मैच जो यहां पर खेले गए उसमें से सिर्फ 2 मैच ही ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

मेजबान टीम के सामने भी अंतिम एकादश का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बाहर हो जाने से जो रूट के सामने एक बड़ी समस्या है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों का फॉर्म भी पिछले कई मैचों से उम्मीद के मुताबिक काफी खराब चल रहा है।

संभावित एकादश: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), डेनियल लॉरेंस, सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच।

भारत

मयंंक अग्रवाल के मैच से ठीक पहले चोटिल हो जाने से अब लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं भारतीय टीम इस मैच में एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरना चाहेगी क्योंकि पिच पर घास को देखते हुए 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किए जाने का फैसला किया जा सकता है।

संभावित एकादश: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

संभावित ड्रीम 11 टीम

जॉस बटलर, ऋषभ पंत, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, रोरी बर्न्स, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन (उपकप्तान), जेम्स एंडरसन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मार्क वुड।

close whatsapp