अश्विन के 'Teammates are colleagues' बयान पर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कहा, अगर किसी के पास जाकर पूछोगे तो वो... - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन के ‘Teammates are colleagues’ बयान पर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कहा, अगर किसी के पास जाकर पूछोगे तो वो…

भारत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

R Ashwin Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
R Ashwin Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। रविचंद्रन अश्विन को WTC फाइनल प्लेइंग 11 में  जगह नहीं मिली थी, जो टीम इंडिया के हार का बड़ा कारण मानी जा रही है।

भारत के हार के बाद अश्विन बड़े और विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। अश्विन ने हाल ही में कहा था पहले के दौर में साथी खिलाड़ी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब अश्विन के इसी बयान पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मैं 5 करीबी दोस्तों से खुश हूं- रवि शास्त्री

अश्विन ने इंडियन एक्सप्रेस पर बात करते हुए कहा था, ‘यह एक ऐसा युग है जहां हर कोई एक कलिग है एक समय था जब क्रिकेट खेला जाता था, आपके सभी साथी दोस्त हुआ करते थे। अब वे सिर्फ साथी खिलाड़ी है। क्योंकि यहां लोग खुद को आगे बढ़ाने के लिए और आपके दाएं या बाएं बैठे दूसरे व्यक्ति से आगे बढ़ने के लिए हैं। तो किसी के पास यह कहने का समय नहीं है, ठीक है बॉस आप क्या कर रहे हैं?’

यह भी पढ़े- कम से कम बहाना तो अच्छा देते”- वेन्यू बदलने की मांग को लेकर अश्विन ने PCB पर साधा निशाना

रवि शास्त्री ने अश्विन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनके लिए भी साथी खिलाड़ी सिर्फ कलिग ही थे। चाहे वह ड्रेसिंग रूम में हो या कमेंट्री बॉक्स में हो। रवि शास्त्री ने द विक पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए भी हमेशा सिर्फ कलिग थे। आपके ऐसे दोस्त होंगे जो कलिग होंगे मेरा मतलब है किसी के कितने करीबी दोस्त होते हैं?’

‘आप जाकर किसी से पूछो तो वो कहेंगे 4-5.. मैं अपनी जिंदगी में 5 करीबी दोस्तों के साथ खुश हूं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि हर समय कलिग, कमेंट्री बॉक्स में भी कलिग।’

close whatsapp