इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अब भारतीय टीम के साथ शामिल किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अब भारतीय टीम के साथ शामिल किया गया

भारतीय टीम इस समय इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।

Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच को खेलना है। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां पर पहुंच चुके हैं लेकिन उसके साथ ही टीम को एक बड़ा झटका भी लगा जब लीस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके चलते अब उनके इस टेस्ट मैच में खेलने पर संदेह की स्थिति देखने को मिल रही है।

अब इस रीशेड्यूल टेस्ट मैच को लेकर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है। जिसके बाद यदि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि इससे पहले इस टेस्ट मैच को लेकर टीम के उप-कप्तान घोषित किए गए लोकेश राहुल भी चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं।

इस टेस्ट सीरीज के अभी तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद भारतीय टीम 2-1 से अपनी बढ़त को बनाए हुए है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान मयंक अग्रवाल भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसमें उनका प्रदर्शन तो ठीक था लेकिन उससे वह सभी को अधिक प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सके थे।

रीशेड्यूल टेस्ट मैच को लेकर मयंक अग्रवाल को पहले ही स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। जिसके बाद अब वह सीधे टीम के साथ जुड़ सकते हैं और मैच में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि मयंक उस समय भारतीय दल के साथ रवाना नहीं हुए थे, जब टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी।

इंग्लैंड की टीम का फॉर्म इस समय काफी शानदार

वहीं बात की जाए मेजबान इंग्लैंड की टीम की तो पिछले 1 महीने के अंदर टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है। जिसकी वजह टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स और टीम के नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं। जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में एकतरफा जीत हासिल करने के साथ टीम ने पहले ही टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया था।

जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम ने जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे, ऐसे में भारतीय टीम के लिए रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम का सामना करना आसान काम नहीं होने वाला है।

close whatsapp