इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन भी अभी तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार देखने को मिला है।

Eoin Morgan & Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)
Eoin Morgan & Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अब नॉकआउट मुकाबलों का दौर शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पहले ही मैच से काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसमें 5 में 4 मैचों में टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जेसन रॉय का चोटिल होकर बाहर हो जाने से टीम का काफी बड़ा झटका लगा है।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो वह लगातार आईसीसी इवेंट्स में काफी शानदार प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भले ही कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद अगले 4 मुकाबलों में टीम ने एकतरफा तरीके से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।

मैच जानकारी

सेमीफाइनल-1 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

स्थान – शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

दिन और समय – 10 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लािव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

अबू धाबी के मैदान में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखी जा सकती है। हालांकि टॉस एकबार फिर से अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएगा और इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी।

संभावित अंतिम एकादश

इंग्लैंड

इंग्लैंड की इस मैच को लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन पर बात की जाए तो उसमें जेसन रॉय की जगह पर जेम्स विंसे या फिर सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में भी थोड़ा कमजोरी दिखाई दी थी, जिसके बाद वहां पर टॉम करन टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

संभावित एकादश – जेम्स विंसे, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड

कीवी टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि इस अहम मैच में कप्तान केन विलियमसन और डीवोन कॉन्वे को बल्लेबाजी में बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश – मार्टिन गुप्टिल, डारेल मिचल, केन विलियमसन (कप्तान), डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, मिचल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

संभावित Dream11 टीम

जॉस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, डारेल मिचल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल (उपकप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, आदिल रशीद, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स।

close whatsapp