फैंस को लॉर्ड्स में चौथे दिन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच मुफ्त में देखने को मिला! जानिए क्यों?
फैंस ने चौथे दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच में जीत मुफ्त में लाइव देखा।
अद्यतन - जून 6, 2022 7:37 अपराह्न

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दर्ज कर अपनी लंबे समय से चली आ रही हार का सिलसिला 5 जून को तोड़ दिया। इस मनोबल बढ़ाने वाली जीत के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की जारी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है, वहीं दूसरी और कीवी टीम के लिए यह निराशाजनक शुरूआत रही।
मैदान पर रोमांचक एक्शन के अलावा, लॉर्ड्स में एक आश्चर्जनक चीज देखने को मिली, और वो ये थी कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चौथे दिन के टिकटों का पैसा वापस किया गया, जबकि मैच उसी दिन समाप्त हुआ था।
फैंस ने चौथे दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच में जीत मुफ्त में लाइव देखा। हालांकि, पहला टेस्ट मैच चौथे दिन के पहले घंटे तक जारी रहा, जिसके बावजूद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने सभी उपस्थित लोगों को उनके टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया, क्योंकि चौथे दिन केवल 13.5 ओवर फेंके गए थे।
डालिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के नियमों पर एक नजर –
(i) खराब मौसम के कारण या मैच के पूरा होने के बावजूद तय ओवरों में से अगर 15 ओवर या उससे कम फेंके गए, तो दर्शकों को पूर्ण राशि लौटा दी जाएगी।
(ii) खराब मौसम के कारण या मैच के पूरा होने के बावजूद अगर 15.1-29.5 ओवर फेंके गए, तो दर्शकों को टिकट का 50% रिफंड किया जाएगा।
लॉर्ड्स की रिफंड नीति के अनुसार, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच 15 ओवर के भीतर ही समाप्त हो गया, इसलिए प्रत्येक दर्शक को उनके टिकट के पैसे वापस किए गए। आपको बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 10 जून से खेला जाएगा, जबकि तीसरा और फाइनल टेस्ट मैच 23 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।