रिचर्ड थॉम्पसन को मिली नई जिम्मेदारी, ECB के नए अध्यक्ष के रूप में संभालेंगे अपना पद - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिचर्ड थॉम्पसन को मिली नई जिम्मेदारी, ECB के नए अध्यक्ष के रूप में संभालेंगे अपना पद

मुझे ECB का अध्यक्ष बनने के बाद काफी खुशी हो रही है। क्रिकेट ने मुझे अद्भुत लोगों से मिलने का मौका दिया है: रिचर्ड थॉम्पसन

Richard Thompson. (Photo Source: England and Wales Cricket Board/Twitter)
Richard Thompson. (Photo Source: England and Wales Cricket Board/Twitter)

7 अगस्त यानी आज रिचर्ड थॉम्पसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है और वो 1 सितंबर से 5 साल की अवधि के लिए अपनी भूमिका को संभालेंगे। थॉम्पसन मार्टिन डारलो की जगह लेंगे जो अक्टूबर 2021 में इयान वाटमोर के पद छोड़ने के बाद अप्रैल से इस पद पर अंतरिम प्रमुख रहे हैं।

थॉम्पसन सरे क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका छोड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें, थॉम्पसन सरे क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में काफी सफल हुए जिसके बाद समिति ने ECB से सिफारिश की थी।

मेरे लिए ये खेल सबसे आगे है: रिचर्ड थॉम्पसन

रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि उनको काफी अच्छा लग रहा है कि उन्हें ECB का अध्यक्ष चुना गया। वो तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे और क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से खेल के लिए प्यार की प्रशंसा की और वो देश को खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आश्वस्त थे।

न्यूज़18 के मुताबिक थॉम्पसन ने कहा कि, ‘मुझे ECB का अध्यक्ष बनने के बाद काफी खुशी हो रही है। क्रिकेट ने मुझे अद्भुत लोगों से मिलने का मौका दिया है। तमाम लोग इस खेल की सरहाना करते हैं। मैं इस खेल को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहता हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि जिन लोगों ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है उस पर खरा उतर पाऊं। मेरे लिए ये खेल सबसे आगे है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अपने देश में क्रिकेट को और बढ़ावा मिलना चाहिए और तमाम लोगों को इससे जुड़ना चाहिए। जिस समुदाय से हम लोग जुड़ने में विफल रहे हैं उनसे हम जुड़े और उनको इस खेल के बारे में और बताए जिससे वो इस खेल को और बढ़ावा दे। मैं बस उन सब का इस खेल के प्रति विश्वास जीतना चाहता हूं।

पुरुष और महिला एशेज सीरी़ज के साथ-साथ ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जो अक्टूबर में होने वाला है और आने वाले टेस्ट मुकाबलों के मुकाबलों के लिए भी टीमों को बेहतर करना है । ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप जो 2026 में खेला जाना है उसके लिए भी हमें काफी तैयारी करनी है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

close whatsapp