अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजरें हैं आगामी एशेज सीरीज जीतने पर

पाकिस्तान को हराने के बाद बेन स्टोक्स का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर, एशेज जीतने का देख रहे हैं सपना

इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

Brendon McCullum and Ben Stokes (Image Source: Getty Images)
Brendon McCullum and Ben Stokes (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। बता दें, इंग्लैंड ने पिछले 10 टेस्ट मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने 8 साल पहले आखिरी बार एशेज सीरीज को अपने नाम किया था। हालांकि अब 2023 सत्र में वो इस लंबे समय को पूरी तरह से खत्म करना चाहेंगे।

बता दें, जब से मैनेजमेंट ने इंग्लिश टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को नियुक्त किया है और टेस्ट टीम की हेड कोच की उपाधि ब्रैंडन मैकुलम को दी है तब से सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में आक्रमक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से तमाम टीमें उनसे काफी डर गई है। टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की है।

अब मैं सिर्फ एशेज सीरीज के बारे में सोच रहा हूं: बेन स्टोक्स

पाकिस्तान को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप करने के बाद स्टोक्स ने कहा कि, ‘मेरे दिमाग में एशेज को लेकर काफी कुछ चीजें चल रही थी और हम लोग एक टीम की तरह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरा दल एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय गुजार रहा है और सब को एक साथ खेलने में भी काफी अच्छा लग रहा है।’

चाहे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट इंग्लिश टीम का 2022 सत्र काफी कमाल का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी बड़ी टीमों को मात दी है। यही नहीं नवंबर में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। स्टोक्स का मानना है इंग्लैंड के लिए इस समय खेलना उनके लिए काफी सम्मान की बात है।

बेन स्टोक्स से आगे कहा कि, ‘ इस समय इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में समय बिताना काफी कमाल की बात है और टीम के लिए खेलना हमेशा से ही काफी अच्छी बात रही है। मैं सभी को काफी प्रोत्साहित कर रहा हूं और दिन प्रतिदिन इसका लुफ्त भी उठा रहा हूं। इसमें कोई शक नहीं है कि जब आप जीत रहे होते हैं तब आप उस पल का मजा उठाना चाहते हैं।’

close whatsapp