आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को हुआ बड़ा लाभ - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को हुआ बड़ा लाभ

England players pose with the Royal One Day Cup after winning the match. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)
England players pose with the Royal One Day Cup after winning the match. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज में पूरी तरह से सफाया करते हुए सीरीज को 5-0 से अपने नाम पर किया. इंग्लैंड टीम और उसके खिलाड़ियों को इसका लाभ आईसीसी की तरफ जारी हुयीं ताजा वनडे रैंकिंग में लाभ मिला है. ऑस्ट्रेलियन टीम ने सोचा नहीं होगा कि वनडे रैंकिंग में उनका हाल इतना बुरा होने वाला है.

जोनी बेरस्टो, जॉस बटलर और जेशन रॉय को सबसे अधिक बल्लेबाजों की रैंकिंग में लाभ हुआ है. जहाँ जोनी को सीरीज में 300 रन बनाने के बाद चार स्थान का लाभ हुआ है और अब वह 11 वें स्थान पर पहुँच गयें है. प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब जीतने वाले जॉस बटलर को 2 स्थान का लाभ हुआ और अब वह 16 वें स्थान पर पहुँच गएँ है. जेशन रॉय को तीन स्थानों का लाभ हुआ है जिसके बाद वह 20 वें स्थान पर पहुँच गयें है. ऑस्ट्रेलियन टीम के ट्रेविस हेड जिन्होंने पूरी सीरीज में 194 रन बनाएं है वह भी अब 19 वें स्थान पर पहुँच गयें है.

लेग स्पिनर आदिल राशिद और ऑलराउंडर मोईन अली ने जिन्होंने पूरी सीरीज में 12 विकेट हासिल किये है उन्हें भी अपने अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है और राशिद जहाँ 8 वें स्थान पर पहुँच गयें है वहीँ अली भी 13 स्थान ऊपर चढ़कर 12 वें स्थान पर पहुँच गयें है.

ऑस्ट्रेलियन टीम पहुंची 6 वें स्थान पर

ऑस्ट्रेलियन टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में 6 वें स्थान पर पहुँच गयीं है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 पॉइंट्स गवाने के बाद जिसके बाद उसके 100 पॉइंट्स है और वह पाकिस्तान से 2 पॉइंट्स पीछे है. वहीँ बात की जाएँ इंग्लैंड की तो उसके इस वनडे सीरीज के बाद 126 पॉइंट्स है और वह रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर है. भारत के खिलाफ अपने घर पर अगली वनडे सीरीज में यदि 2-1 से हारते है तो अपना पहला स्थान कायम रख सकेंगे लेकिन यदि 3-0 से हारते है तो भारतीय टीम नंबर एक के स्थान पर पहुँच जायेगी.

यहाँ पर देखिये पूरी रैंकिंग :

टीम रैंकिंग :

रैंक

टीम

पॉइंट्स

1 England 126 (+1)
2 India 122
3 South Africa 113
4 New Zealand 112
5 Pakistan 102
6 Australia 100 (-4)
7 Bangladesh 93
8 Sri Lanka 77
9 Windies 69
10 Afghanistan 63
11 Zimbabwe 55
12 Ireland 38
13 Scotland 28 (+5)
14 UAE 18

आईसीसी बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग :

Rank (+/-) Player Team Points Avge Highest Rating
1 ( – ) Virat Kohli Ind 909! 58.1 909 v SA at Centurion 2018
2 (+2) Babar Azam Pak 813 51.11 846 v NZ at Wellington 2018
3 (-1) David Warner Aus 803 43.43 880 v Pak at Adelaide 2017
4 (+1) Rohit Sharma Ind 799 44.55 825 v SL at Mohali 2017
5 (+1) Ross Taylor NZ 785 46.28 789 v Eng at Dunedin 2018
6 (-3) Joe Root Eng 784 49.82 819 v Aus at Brisbane 2018
7 ( – ) Quinton de Kock SA 783 45.41 808 v Ban at East London 2017
8 ( – ) Faf du Plessis SA 782 44.68 802 v Ind at Durban 2018
9 ( – ) Kane Williamson NZ 778 46.87 798 v SA at Centurion 2015
10 ( – ) Shikhar Dhawan Ind 769 45.9 794 v SA at Melbourne 2015

आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग :

Rank (+/-) Player Team Points Avge Eco. Highest Rating
1 ( – ) Jasprit Bumrah Ind 787*! 22.5 4.64 787 v SA at Centurion 2018
2 ( – ) Rashid Khan Afg 763* 14.4 3.96 787 v Zim at Sharjah 2018
3 (+1) Hasan Ali Pak 711* 21.4 5.29 766 v NZ at Wellington 2018
4 (+1) Trent Boult NZ 699 24.63 5.09 766 v Ind at Delhi 2016
5 (-2) Josh Hazlewood Aus 696 24.27 4.72 733 v Eng at Adelaide 2018
6 ( – ) Imran Tahir SA 683 24.81 4.68 786 v SL at Johannesburg 2017
7 ( – ) Kagiso Rabada SA 679 27.57 5.11 724 v Eng at Lord’s 2017
8 = (+3) Adil Rashid Eng 667 31.14 5.55 677 v Aus at Trent Bridge 2018
(+1) Y. Chahal Ind 667*! 21.83 4.76 667 v SA at Centurion 2018
10 (-2) Chris Woakes Eng 653 30.77 5.5 673 v NZ at Christchurch 2018

आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग :

Rank (+/-) Player Team Points Highest Rating
1 ( – ) Shakib Al Hasan Ban 359 453 v Zim at Chittagong 2009
2 ( – ) M. Hafeez Pak 339 438 v Ind at Kolkata 2013
3 ( – ) M. Nabi Afg 323 349 v Ire at Greater Noida 2017
4 ( – ) Mitchell Santner NZ 317! 317 v Eng at Christchurch 2018
5 = (+1) Angelo Mathews SL 306 427 v Eng at Colombo (RPS) 2014
(+4) Moeen Ali Eng 306! 306 v Aus at Old Trafford 2018

close whatsapp