रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल दिया संजय मांजरेकर ने? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल दिया संजय मांजरेकर ने?

संजय मांजरेकर की माने तो रोहित के लिए सबसे अहम है ये सीरीज।

Getty Images
Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं, हर भार ये पूर्व खिलाड़ी किसी ना किसी भारतीय खिलाड़ी पर अपना निशाना साध देते है। इस बार भी संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के हिटमैन यानी की रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ा है।

हिटमैन को लेकर क्या बोले संजय मांजरेकर?

आज से इंडिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत के लिए रोहित शर्मा ओपन करते नजर आएंगे। अब इसी क लेकर संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी है और हिटमैन के लिए ये सीरीज काफी अहम बताई है।

*संजय मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा के लिए करो या मरो साबित हो सकती है ये सीरीज।
*टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा सिर्फ भारत में ही रन बना पाते हैं-संजय मांजरेकर।
*संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की उम्र को लेकर भी साधा निशाना।

अश्विन पर भी बोले संजय

संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर भी बयान दिया, ये पहली बार नहीं है जब मांजरेकर अश्विन को लेकर बोले हो, इससे पहले भी कई बार उन्होंने इस गेंदबाज पर सवाल उठाए हैं।

*इंग्लैंड दौरा अश्विन के लिए भी हो सकता है अहम- संजय।
*अश्विन ने इंग्लैंड में खेले 7 मैचों में लिए हैं 18 विकेट- संजय।
*संजय मांजरेकर के मुताबिक विदेशी धरती पर अश्विन को चोट करती है परेशान।

रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर

टीम इंडिया के हिटमैन शुरू से ही वनडे फॉर्मेट में हिट रहे हैं, लेकिन टेस्ट में रोहित शर्मा को संघर्ष करना पड़ा है। जिसके कारण वो लंबे समय तक टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन बाद में उनपर भरोसा जताया गया और उन्हें बतौर ओपनर इस फॉर्मेट में जगह दी गई।

*विदेशी धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में नहीं है रोहित के नाम एक भी शतक।
*WTC फाइनल में भी फ्लॉप रहे थे रोहित।
*दोनों पारियों में रोहित सिर्फ 34 और 30 रन ही बना पाए थे।

close whatsapp