हो जाए तैयार, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेली जाएगी चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

हो जाए तैयार, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेली जाएगी चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज

यह टी-20 सीरीज 2024 के मई महीने में खेली जाएगी।

England and Pakistan (Pic Source-Twitter)
England and Pakistan (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों टीमों के बीच चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। यह टी-20 सीरीज 2024 के मई महीने में खेली जाएगी। इस शानदार सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को लीड्स में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 25 मई को बर्मिंघम में होगा।

इसके बाद दोनों टीमें 28 मई को कार्डिफ में अपना तीसरा मैच खेलेंगी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी-20 मुकाबला 30 मई को द ओवल में होगा। दोनों ही टीमें इस टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगले साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसकी तैयारी भी इनको अभी से ही शुरू करनी होगी।

यही नहीं इंग्लैंड सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को नीदरलैंड आयरलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है। नीदरलैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसकी भी पुष्टि हो जाएगी। तमाम क्रिकेट फैंस इन सभी मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज पाकिस्तान में खेली गई थी। उस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-3 से करारी शिकस्त दी थी। यही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया था।

इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच में भी देखा जाएगा जबरदस्त मुकाबला

सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और पाकिस्तान की महिला टीम भी आपस में द्विपक्षीय खेलेंगी। इस सीरीज में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड पुरुष टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी और यह 30 जुलाई तक खेली जाएगी। उन्हें इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ थी तीनों मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 21 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी।

close whatsapp