IND vs ENG 4th T20i: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में किए बड़े बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 4th T20i: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में किए बड़े बदलाव

भारत ने तीन मैचों के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है।

India vs England, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)

India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 31 जनवरी, शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जोस बटलर के इस फैसले के बाद, सूर्या की अगुवाई वाली मैन इन ब्लू मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।

तो वहीं, इस मैच के लिए टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि इंग्लैंड टीम की ओर से दो बदलाव किए गए हैं। रिंकू सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो गई है, जो पिछले दो टी20आई में पीठ दर्द की वजह से नहीं खेल सके थे। रिंकू मैच में ध्रुव जुरेल की जगह खेलेंगे। इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में वापिस बुलाया गया है।

साथ ही ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे पर भारतीय मैनेजमेंट ने विश्वास दिखाया है। टाॅस के समय कप्तान सूर्या ने कहा कि वह बैटिंग में थोड़ी पावरहिटिंग जोड़ना चाहते हैं, जिसकी वजह से दुबे को मैच में खिलाने का फैसला किया गया है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। जेमी स्मिथ की जगह जैकब बैथल को वापस टीम में बुलाया गया है, जबकि मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को मैच में खिलाने का फैसला किया गया है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India (Playing XI): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

England (Playing XI): फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथल , जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

close whatsapp