ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज पर भी लग सकता है ग्रहण! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज पर भी लग सकता है ग्रहण!

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्या डर सता रहा है?

BIRMINGHAM, ENGLAND – JULY 31: England captain Joe Root (l) and Australia captain Tim Paine pictured with the Ashes trophy ahead of the First Ashes Test Match against Australia at Edgbaston on July 31, 2019 in Birmingham, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

क्रिकेट के खेल में भारत-पाकिस्तान के बाद, फैन्स सबसे ज्यादा एशेज सीरीज का इंतजार करते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस एशेज सीरीज की शुरूआत इस बार दिसंबर महीने से होनी है, लेकिन अब इस सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कोरोना से बचने के लिए बनाए गए कड़े नियम।

इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं लेना चाहते एशेज सीरीज में भाग!

कोरोना के चलते पिछले 1 साल में कई अहम दौरे और टूर्नामेंट रद्द हुए हैं, वहीं कुछ को बिना दर्शकों के कराया गया है। इसी कड़ी में अब एशेज के आयोजन को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं, जहां इस बार अहम सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। लेकिन अब कुछ रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है जिसके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी एशेज का बहिष्कार कर सकते हैं।

*खिलाड़ी लंबे समय तक बायो बबल और पृथकवास में नहीं रहना चाहते हैं।
*ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर हैं काफी कड़े नियम।
*लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को भेजने पर अड़ा है।
*अगर सीनियर खिलाड़ी बहिष्कार करते हैं तो ECB को भेजनी पड़ेगी दूसरी टीम।

खिलाड़ियों को लंबे समय तक रहना होगा बायो बबल में

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल खेलने वाले हैं, उसके बाद ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हो जाएगें। वहीं बाद में उन्हें एशेज सीरीज के लिए जाना होगा, ऐसे में खिलाड़ियों को 4 महीने से ज्यादा कड़े नियमों के बीच सिर्फ होटल और स्टेडियम में ही जाने की अनुमति होगी। जिससे खिलाड़ी काफी परेशान हो सकते हैं, इसलिए अब ये खबरें निकलकर सामने आ रही हैं।

close whatsapp