पीटीवी के साथ विवाद के बीच शोएब अख्तर ने कहा इस मामले में सभी मेरे साथ खड़े हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

पीटीवी के साथ विवाद के बीच शोएब अख्तर ने कहा इस मामले में सभी मेरे साथ खड़े हैं

पीटीवी ने शोएब अख्तर को 103.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का मानहानी नोटिस भेजा है।

Shoaib Akhtar and Nauman Niaz. (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar and Nauman Niaz. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम का अभी तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने सुपर-12 के ग्रुप-2 में सभी मैचों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को भी काफी आसानी के साथ पक्का किया है। लेकिन वहीं पाकिस्तान में थोड़ा सा अलग मामला इस समय देखने को मिल रहा है, जहां पर टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पीटीवी के खिलाफ कानूनी लड़ने का मन बना लिया है।

दरअसल पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सुपर-12 में ग्रुप मैच के दौरान जीत के बाद पीटीवी के शो में एंकर नौमान नियाज के साथ शोएब अख्तर की बहस देखने को मिली थी, जिसके बाद शोएब अख्तर शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। इसके बाद कुछ दिनों तक काफी विवाद भी देखने को मिला, लेकिन एंकर नौमान नियाज के इस प्रकरण पर माफी मांगने के बाद सभी को लगा कि अब यह मामला शांत हो जाएगा।

हालांकि ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है, क्योंकि अब पीटीवी ने शोएब अख्तर को 103.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का मानहानी नोटिस भेज दिया है जिसमें उन्होंने अपने अनुबंध को तय समय से पहले खत्म करने के तौर पर यह दिया गया है। इसके बाद 46 साल के शोएब अख्तर ने भरोसा जताया है कि इस लड़ाई में उन्हें ही जीत मिलेगी।

शोएब अख्तर ने इस नोटिस के बाद कहा कि उन्हें इस मामले में काफी सारे लोगों का साथ मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं। शोएब ने जियो न्यूज के साथ एक शो के दौरान कहा कि, सरकार से लेकर कई बड़े सितारे और काफी सारे लोग इस समय मेरे साथ इस मामले में खड़े हुए हैं। इस बात को लेकर भी काफी गुस्से में हैं कि कैसे एक ऐसे व्यक्ति को लाइव शो के दौरान बेइज्जत किया जा सकता है, जिसने देश के लिए काफी कुछ किया है।

मैं एक फाइटर हूं और आसानी से हार नहीं मानूंगा

इससे पहले शोएब अख्तर ने इस विवाद को लेकर अधिक कुछ नहीं कहा था, लेकिन जैसे ही पीटीवी ने उन्हें मानहानी का नोटिस भेजा उसके बाद अख्तर ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह पीटीवी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आसानी से हार नहीं मानेंगे। वहीं अख्तर ने पीटीवी को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त कि जिसमें उन्होंने कहा कि यह मामला और भी बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था।

close whatsapp