राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से मोहाली को टूर्नामेंट की मेजबानी शहरों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया: पंजाब खेल मंत्री गुरमीत सिंह
पंजाब खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर इस बात से काफी दुखी हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहाली को इस टूर्नामेंट के वेन्यू का होस्ट नहीं बनाया है।
अद्यतन - Jun 28, 2023 3:36 pm

27 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। कुल 10 शहर के वेन्यू इस टूर्नामेंट को होस्ट करेंगे। हालांकि पंजाब खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर इस बात से काफी दुखी हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोहाली को इस टूर्नामेंट के वेन्यू का होस्ट नहीं बनाया है।
बता दें, 2011 वर्ल्ड कप में जब भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी तब मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम ने तीन मुकाबलों को होस्ट किया था। हालांकि आगामी टूर्नामेंट में मोहाली में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। गुरमीत सिंह ने राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला दिया और कहा कि इसी वजह से मोहाली को मेजबान शहरों की सूची से बाहर कर दिया गया है।
पंजाब सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें गुरमीत सिंह ने कहा है कि, ‘ राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से पंजाब, मोहाली को टूर्नामेंट के मेजबानी शहरों से की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। पंजाब सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ इस चीज पर बातचीत जरूर करेगी।’
ये रही वीडियो:
https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1673656170819592193?s=20
मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम के अलावा नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और इंदौर के होल्कर स्टेडियम को भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बाहर कर दिया है। इन सभी वेन्यू में पहले कई मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की बात की जाए तो यह शहर के केंद्र का एक हिस्सा है और इस प्रकार स्थानीय जनता के लिए आवागमन मुश्किल हो सकता है क्योंकि वीआईपी स्टेटस रोड मैचों के दौरान पारगमन के लिए खुला नहीं है।
5 अक्टूबर से यह शानदार टूर्नामेंट भारत में शुरू हो रहा है और सभी टीमें इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। अब देखना यह होता है कि इस बार का टूर्नामेंट कौनसी टीम अपने नाम करती है।