फाफ डु प्लेसिस ने बीच में ही छोड़ दिया ये बड़ा टूर्नामेंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाफ डु प्लेसिस ने बीच में ही छोड़ दिया ये बड़ा टूर्नामेंट

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान फाफ को सिर में आई थी चोट।

Faf du Plessis. (Photo Source: Instagram)
Faf du Plessis. (Photo Source: Instagram)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा फैसला लिया है और The Hundred लीग को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है। फाफ ने ये फैसला 2 महीने पहले लगी चोट को देखते हुए लिया है, साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए इमोशनल मैसेज भी साझा किया है।

फाफ डु प्लेसिस को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान लगी थी चोट

अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के लिए पिछले 2 महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं, जिसके वजह है पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोट। वहीं अब The Hundred से हटने के बाद फाफ CPL में खेलते हुए नजर आएंगे।

*फाफ पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से खेलते हैं।
*फील्डिंग के दौरान वो साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए थे।
* फाफ को सिर में चोट PSL के दौरान लगी थी।
* जिसके 2 महीने बाद भी वो कनकशन से नहीं उबर पाए हैं।
* जिसे देखते हुए उन्होंने अब The Hundred से हटने का फैसला लिया है।
*The Hundred में एक भी मैच नहीं खेल पाए फाफ डु प्लेसिस।
*नॉर्दन सुपरचार्जर की टीम में शामिल थे फाफ डु प्लेसिस।

फैसले को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने किया एक पोस्ट

दूसरी ओर अपने इस फैलसे को लेकर फाफ ने एक पोस्ट भी किया है, ये पोस्ट फाफ ने इंस्टाग्राम पर किया है और इसमें वो नॉर्दन सुपरचार्जर टीम की जर्सी में दिख रहे हैं।

*दुर्भाग्यवश कनशन से नहीं उबर पाने के कारण मुझे घर लौटना पड़ रहा है- फाफ।
*फाफ ने आगे लिखा कि ये टूर्नामेंट शानदार था और मैं अच्छे खिलाड़ियों के साथ रहा।
*साथ ही फाफ ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और सुपरचार्जर को भी शुक्रिया अदा किया।
*अब कुछ समय बाद CPL में खेलते नजर आएंगे फाफ।
*19 सितंबर से IPL में भी खेलेंग डु प्लेसिस।
*चेन्नई की टीम से IPL खेलते हैं फाफ।

फाफ डु प्लेसिस का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Faf du plessis (@fafdup)

close whatsapp