क्या विराट तोड़ पाएंगे सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड? जाने क्या कहा टीम इंडिया की ओर से एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या विराट तोड़ पाएंगे सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड? जाने क्या कहा टीम इंडिया की ओर से एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने

फैज फजल ने भारत की ओर से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए थे।

Faiz Fazal
Faiz Fazal. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज फैज फजल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बता दें, फैज फजल ने भारत की ओर से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए थे। उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था।

इस समय फैज फजल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में इंडिया कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने Crictracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

फैज फजल ने कहा कि, ‘भारत में बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है। ऋषभ पंत ने भी कार एक्सीडेंट के बाद काफी अच्छी वापसी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक बनाया। हमारी टीम में कई धुआंधार खिलाड़ी है।’

क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?

बता दें कि, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं। उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 80 शतक जड़ दिए हैं। कोहली ने टेस्ट में 29 शतक जड़े हैं, जबकि वनडे में 50 शतक बनाए है। 1 शतक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बनाया है।

इस इंटरव्यू के दौरान फैज फजल ने इस चीज को लेकर भी अपना पक्ष रखा कि क्या विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं? फैज फजल ने कहा कि, ‘क्या ही फर्क पड़ जाएगा अगर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो? दोनों ही भारतीय खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर को सभी लोग जानते हैं और विराट कोहली भी क्रिकेट खेल के लीजेंड है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?