कोलंबो में फैन गर्ल ने दिया Virat Kohli को खास गिफ्ट, वायरल हुआ वीडियो
डियो में देखा जा सकता है कि फैन गर्ल Virat Kohli से कहती है कि, मैं 2009 से आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 1:04 अपराह्न

दुनिया भर में भारत के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के कई फैंस हैं। वह जहां भी जाते हैं वहीं किंग कोहली के फैन मिल जाते हैं। फिर चाहे भारत हो या देश के बाहर किसी भी अन्य देश के फैंस हो, वे कोहली को सोशल मीडिया पर काफी फॉलो करते हैं।
अब वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फैन गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कोहली की फैन गर्ल उन्हें खास गिफ्ट देते नजर आ रही हैं। दरअसल इस श्रीलंकाई फैन ने कोहली को अपने हाथों से बनी उनकी तस्वीर को गिफ्ट करती नजर आ रही हैं।
कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन गर्ल कोहली से कहती है कि, मैं 2009 से आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं। कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारत इन दिनों एशिया कप 2023 खेलनेमें व्यस्त है।
बता दें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत अपना जगह बना चुका है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप भी की।
अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी। हालांकि फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बीते गुरुवार (14 September) को पाक और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामान करना पड़ा और इस हार के साथ यह टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई। जिसके बाद अब फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 September को होगा।