दिल वालों की दिल्ली ने प्यार से किया रोहित शर्मा को Troll, फैन का Vada pav पोस्टर हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल वालों की दिल्ली ने प्यार से किया रोहित शर्मा को Troll, फैन का Vada pav पोस्टर हुआ वायरल

दिल्ली के Momos मशहूर हैं, तो मुंबई के लोग Vada pav खाना पसंद करते हैं।

Image Credit-Jio Cinema
Image Credit-Jio Cinema

फैन्स के बीच रोहित शर्मा का क्रेज कमाल का है, वहीं कुछ फैन्स हिटमैन को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ जयपुर में RR बनाम MI मैच के दौरान देखने को मिला था, जहां एक फैन Vada pav से जुड़ा एक पोस्टर लेकर पहुंची गई थी। अब दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हुआ है हिटमैन के साथ, वैसे रोहित को Vada pav नाम से ट्रोल किया जाता है उनकी फिटनेस के कारण।

हार्दिक की मदद करते हैं कप्तानी में रोहित शर्मा

जी हां, इस बार हार्दिक पांड्या MI टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी कप्तानी में बुरी तरह फेल रहे हैं। ऐसे में मैदान पर हर बार रोहित शर्मा हार्दिक की मदद करते नजर आते हैं, साथ ही युवा खिलाड़ी भी हिटमैन की बातों को ज्यादा सुनते हैं। वैसे इस बार पांड्या कप्तानी के अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे हैं IPL 2024 में।

रोहित शर्मा का पीछा कब छोड़ेगा ये Vada pav?

*दिल्ली के Momos मशहूर हैं, तो मुंबई के लोग Vada pav खाना पसंद करते हैं।
*ऐसे में आज के मैच में एक फैन Vada Pav और Momo वाला पोस्टर लेकर पहुंची थी।
*लेकिन फैन्स रोहित शर्मा को Vada pav के नाम से करते हैं ट्रोल, उनकी फिटनेस के कारण।
*ऐसे में सोशल मीडिया पर अब ये Vada pav पोस्टर हिटमैन से जोड़कर देखा जा रहा है।

फैन का ये पोस्टर रोहित शर्मा से जुड़ा है क्या?

Image Credit-Jio Cinema
Image Credit-Jio Cinema

दिल्ली के बल्लेबाजों ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

वहीं IPL के पहले मैच में दिल्ली के सामने मुंबई टीम की चुनौती है, वहीं इस मैच में दिल्ली टीम ने बल्लेबाजी की थी और इस दौरान चौके-छक्कों की बारिश हुई थी। जहां 20 ओवर में पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने कुल 257 ठोक दिए 4 विकेट के नुकसान पर, इस दौरान टीम की तरफ जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार 84 रनों की पारी खेली और शाई होप ने 41 तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 48 रन बनाए। साथ ही मुंबई के कप्तान हार्दिक इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए।

आज दिल्ली के फैन्स का पूरा पैसा वसूल हुआ है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

close whatsapp