लंबे समय बाद टीम इंडिया से जुड़े Rishabh Pant, फैन्स ने भी बोल दिया- जीतकर आना इस बार
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच हुआ अमेरिका रवाना।
अद्यतन - मई 26, 2024 10:58 पूर्वाह्न

साल 2022 के आखिर में Rishabh Pant सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेली। वहीं IPL 2024 के जरिए उनकी 22 गज पर वापसी हुई और उन्होंने खुद साबित कर दिखाया। दूसरी ओर अब वो टी20 वर्ल्ड कप के जरिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं और इस मेगा टूर्नामेंट के लिए रवाना हो गए हैं, उससे पहले फैन्स ने उन्हें खास संदेश दिया है और वो वीडियो अब वायरल हो रहा है काफी।
IPL में Rishabh Pant का दमदार रहा प्रदर्शन
IPL 2024 में भले Rishabh Pant की कप्तानी वाली दिल्ली टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन उसके बाद भी पंत ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और DC की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। पंत ने एक मैच का बैन भी झेला था, ऐसे में उन्होंने 13 मैचों में कुल 446 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे। साथ ही इस खिलाड़ी की फिटनेस में भी पहले काफी ज्यादा सुधार हुआ है, वहीं जानकारों का कहना है कि कप्तान रोहित संजू से पहले अंतिम 11 में पंत को मौका देंगे।
Rishabh Pant को एयरपोर्ट पर फैन्स ने बोली खास बात
*टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच हुआ अमेरिका रवाना।
*इस बीच Rishabh Pant का एयरपोर्ट से एक वीडियो आया सामने।
*वीडियो में पंत दे रहे हैं ऑटोग्राफ और फैन्स के साथ ले रहे हैं सेल्फी।
*इस दौरान फैन्स ने पंत को बोला- इस बार भाई जीत के आना।
एयरपोर्ट से ये वीडियो सामने आया है Rishabh Pant का
एक नजर BCCI के पोस्ट पर भी डालते हैं
टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है इस मेगा टूर्नामेंट के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ बड़े नाम हैं
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।