टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना हुई टीम इंडिया, कोहली-पांड्या नहीं दिखे प्लेयर्स के साथ
टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया।
अद्यतन - May 26, 2024 9:44 am

2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और सहित अन्य भारतीय प्लेयर्स का पहला ग्रुप मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है। भारतीय टीम इस ICC टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करने वाली है। हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा समेत रवींद्र जडेजा,शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और स्क्वॉड में शामिल अन्य क्रिकेटर्स मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए।
पहले की रिपोर्टों के अनुसार, रोहित और कोहली 2024 में टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के पहले ग्रुप का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ी न्यूयॉर्क जाने के लिए सभी प्लेयर्स पहले दुबई जाएंगे। फिर वहां से सभी प्लेयर्स अमेरिका की फ्लाइट लेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उनका इंतजार खत्म हुआ। हम वापस आ गए! आइए #TeamIndia के लिए अपना समर्थन दिखाएं.’ BCCI ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। एक फोटो में रोहित शर्मा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित कोचिंग स्टाफ के सदस्य दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए BCCI का वो पोस्ट
The wait is over.
We are back!
Let’s show your support for #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/yc69JiclP8
— BCCI (@BCCI) May 25, 2024
Rohit Army on the way to New York for the World Cup. 🇮🇳 🔥 pic.twitter.com/lBqux7Idw0
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2024
भारतीय प्लेयर्स का दूसरा ग्रुप आवेश खान, यशस्वी जयसवाल, युजवेंद्र चहल के साथ अमेरिका के लिए रवाना होगा। इन सभी प्लेयर्स का आईपीएल 2024 अभियान हाल ही में समाप्त हो गया। इनकी टीम राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार, 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में एसआरएच से 36 रन से हार गई।
भारत की टी20 विश्व कप टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या इस वक्त लंदन में हैं। जब उनकी एमआई टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई तब से वह लंदन में हैं। लंदन में कुछ दिन ट्रेनिंग करने के बाद हार्दिक सीधे टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।