VIDEO: मांकडिंग पर फिर बवाल, इस बार शादाब खान हुए शिकार, पाक टीम भड़का - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: मांकडिंग पर फिर बवाल, इस बार शादाब खान हुए शिकार, पाक टीम भड़का

पाकिस्तान ने दूसरा वनडे मुकाबला 1 विकेट से जीता।

AFG vs PAK (Photo Source: Twitter)
AFG vs PAK (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में गुरुवार को खेला गया। जिसे पाक टीम ने रोमांचक तरीके से 1 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया। हालांकि, मुकाबले में काफी ड्रामा भी देखने को मिला।

रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 50वें ओवर की पांचवी गेंद पर जीत हासिल की। लेकिन जब पाकिस्तान को 6 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, तब ऐसी घटना घटी, जिसने विवाद पैदा कर दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने चतुराई दिखाई और शादाब खान को रनआउट कर दिया।

शादाब खान 35 गेंदों में 48 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के करीब ले जा रहे थे, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जो हुआ, उसने शादाब को हैरान कर दिया। फजलहक फारूकी ने पहली गेंद फेंकते समय शादाब खान को रनआउट (मांकडिग) कर दिया। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां उन्हें आउट करार दिया गया। जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया, लेकिन अंत में ओवर की पांचवीं गेंद पर नसीम शाह ने चौका लगाते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और एक बार फिर से क्रिकेट जगत में मांकडिंग पर चर्चा होने लगी।

यहां देखें रनआउट का वीडियो

 

इससे पहले अफगानिस्तान ने 50 ओवर पूरे बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सबसे अहम योगदान सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का रहा, जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 151 रन बनाए।

उन्होंने अपनी पारी में 151 गेंदों का सामना किया और 14 चोके व 3 छक्के लगाए। गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ पहले विकेट के लिए 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जादरान ने 101 गेंदों में 80 रन बनाए। वहीं पहले वनडे में अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

बहरहाल, दूसरा वनडे पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच 26 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

close whatsapp