Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

David Warner, Katrina Kaif and KL Rahul-Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
David Warner, Katrina Kaif and KL Rahul-Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

1. IND vs ENG: क्या शुभमन गिल को किया जा रहा तीसरे टेस्ट से बाहर? राजकोट में ट्रेनिंग सेशन के दौरान नजर नहीं आए भारतीय युवा बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी राजकोट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आज यानी 13 फरवरी को राजकोट में दिन में भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया था। हालांकि, इस अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह बिल्कुल भी नजर नहीं आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह

4 मार्च से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बांग्लादेश टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को शामिल नहीं किया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: बड़ी खबर! राजकोट टेस्ट मैच के बाद ये 30 वर्षीय खिलाड़ी ले लेगा संन्यास

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच के बाद टीम इंडिया का एक 30 वर्षीय खिलाड़ी संन्यास ले सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. AUS vs WI 2024: ‘मैं अपना आखिरी…’- T20I सीरीज जीत के साथ डेविड वार्नर ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान!

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने आज 13 फरवरी को खुलासा किया कि वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी T20I मुकाबला डेविड वार्नर (David Warner) के करियर का घरेलू सरजमीं पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: यशस्वी जायसवाल के नाम से कांपा हुआ है इंग्लैंड का खेमा; अब डेविड लॉयड ने बेन स्टोक्स को दी ‘ईगो’ के साथ खेलने की सलाह

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज डेविड लॉयड (David Lloyd) ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच में दर्शक ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुई वीडियो

वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा 13 फरवरी को पर्थ में हुए तीसरे T20I मैच के साथ खत्म हो गया है। इस T20I सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 रनों की जीत दर्ज की। इस तीसरे मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने कुछ ऐसा कर दिया, कि उसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: सुनील गावस्कर ने SRH की ‘स्मार्ट’ खरीद को बताया बेहद महंगा; कप्तानी को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दावा किया है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आगामी आईपीएल 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपना कप्तान नियुक्त करेगी। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. KL Rahul Injury: केएल राहुल पर भड़के बोर्ड अधिकारी, कहा- फिट नहीं तो गलत सिग्नल क्यों भेज रहे?

टीम इंडिया 15 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर अब BCCI ने सवाल उठाए। BCCI अधिकारी ने कहा कि केएल राहुल अगर फिट नहीं हैं तो वह इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट क्यों कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच रोहित शर्मा ने देखी ’12वीं फेल’ फिल्म; देखिए फिल्म को लेकर कप्तान की राय और एक्टर विक्रांत मैसी का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ (12th Fail) फिल्म के बारे में बात की, जो पिछले काफी समय से खूब सुर्खियों में है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp