Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 18- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Yashasvi Jaiswal, Ishan Kishan and Joe Root. (Image Source: Getty Images)
Yashasvi Jaiswal, Ishan Kishan and Joe Root. (Image Source: Getty Images)

1. IND vs ENG 2024: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के रिवर्स स्वीप पर राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेले गए रिवर्स स्वीप शाॅट्स पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि द्रविड़ की एक हंसने की वीडियो वायरल हो रही है, जब जायसवाल मैच में भारत की दूसरी पारी में 80 रनों के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG 2024: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक पर रोहित शर्मा के जश्न ने लूटी महफिल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार शतक को देख अपनी भावनाएं नहीं छिपा सके। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पारी की धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर तेजी से अपनी पारी को गति दी और अपना दूसरा शतक जड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के तीसरे दिन बल्लेबाजी प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं ये पूर्व कप्तान, जमकर निकाली भड़ास!

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में, भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति पर मजूबत पकड़ बना ली है। तो वहीं खेल के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड, अपनी उस लय को तीसरे दिन जारी नहीं रख पाई। अब इस मैच में इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टर कुक का बड़ा बयान सामने आया है। कुक का कहना है कि इस तरह से बल्लेबाजी कोलेप्स में मैच नहीं जीते जाते। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG 2024: 3rd Day Highlights: राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स देखें यहां

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक मेजबान भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। बता दें, तीसरे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. NCA में एडमिशन के लिए भ्रामक विज्ञापनों पर BCCI ने कसा शिकंजा, कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में दाखिला दिलाने वाले भ्रामक विज्ञापनों पर नकेल कसते हुए बड़ा बयान जारी किया है। गौरतलब है कि हाल में कुछ ऐसे विज्ञापन देखे गए थे, जिसमें पैसे लेकर एनसीए में दाखिला दिलाने की बात कही गई थी। हालांकि, अब बीसीसीआई ने ऐसे भ्रामक विज्ञापनों पर नकेल कसते हुए ऐसे विज्ञापनों को सिरे से खारिज कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 2024: रिवर्स स्कूप लगाने में आउट हुए जो रूट को लेकर बेन डकेट ने कह दी बड़ी बात

जो रूट (Joe Root) ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। कई दिग्गजों ने उनकी इस शॉट के लिए आलोचना भी की। वहीं अब उनके साथी खिलाड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) जो रूट के बचाव में उतरे हैं और उन्होंने कहा कि जब यह शॉट काम कर रहा था तो लोग आलोचना नहीं कर रहे थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG 2024: रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन काफी अच्छी कप्तानी की है: निक नाइट

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक नाइट ने तीसरे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की है। निक नाइट कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी कप्तानी की और इंग्लैंड के ऊपर दबाव डाला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को दिखाया पवेलियन का रास्ता, तो आरपी सिंह के कह दी हैरान कर देने वाली बात

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के जसप्रीत बुमराह को अपना विकेट गंवाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो रूट तीसरे राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, क्योंकि वह 18 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। जो रूट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर दूसरी स्लिप पर खड़े यशस्वी जायसवाल के पास चली गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG 2024: क्या बुमराह की तरह यॉर्कर स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं मियां सिराज? सामने आया भारतीय गेंदबाज का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बेहद जबरदस्त गेंदबाजी की है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने 21.1 ओवरों में दो मेडेन ओवर डालें और 84 रन देते हुए चार विकेट झटके। राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के समापन के बाद सिराज ने कहा कि उन्होंने विशाखापत्तनम में जसप्रीत बुमराह के यॉर्कर को मिस किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में अपनी अनुपलब्धता को लेकर तोड़ी चुप्पी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन इस समय खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में भाग नहीं ले रहे हैं और इसको लेकर तमाम लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है। बीसीसीआई ने भी किशन को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को लाल गेंद क्रिकेट को खेलना अनिवार्य है। जिस पर ईशान किशन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को कहा है कि वो फिलहाल रेड-बॉल क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. कश्मीर में एक बल्ला निर्माण फैक्टरी में औचक ही पहुंचे Sachin Tendulkar, फैंस को किया सरप्राइज

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे हैं। तो वहीं इस दौरान वह कश्मीर में क्रिकेट बैट निर्माण करने वाली फैक्टरी में औचक ही पहुंचे और यहां उन्होंने फैंस को सरप्राइस कर दिया। सचिन तेंदुलकर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा स्थित चेरसू में स्थित एमजे स्पोर्ट्स फैक्टरी (MJ Sports factory) पहुंचे है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp