Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MI, Rohit Sharma and Haris Rauf. (Image Source: X)
MI, Rohit Sharma and Haris Rauf. (Image Source: X)

1. सुनील गावस्कर चाहते हैं रोहित शर्मा अश्विन को उनके 100वें टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने दें

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर चाहते हैं कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में कप्तानी करने की अनुमति दें। सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट के तीसरे दिन के बाद कहा भारत रांची में जीतता है और आप धर्मशाला जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि रोहित आपको (अश्विन) अपने 100वें टेस्ट मैच में मैदान पर टीम की कप्तानी करने की अनुमति देंगे। आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, यह उसके लिए एक अद्भुत जेस्चर होगा।”

2. रोहित शर्मा का सरफराज खान को हेलमेट रिमाइंडर हुआ वायरल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करने से पहले हेलमेट नहीं पहनने के लिए सरफराज खान की खिंचाई की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने मजाकिया अंदाज में सरफराज को चेतावनी देते हुए कहा ‘ऐ भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहनाने का’।

3. WPL 2024: एक नजर डालिए MI-W vs GG-W मुकाबले के टॉप-10 मीम्स पर

WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने हरमनप्रीत कौर (46*) और अमेलिया कर (31) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 127 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले अमेलिया कर और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी ने गुजरात जायंट्स को सिर्फ 126 रनों पर रोका। टूर्नामेंट में यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024: Amelia-Shabnim की तूफानी गेंदबाजी, कप्तान कौर का विनिंग शॉट.. गुजरात के खिलाफ मुंबई की शानदार जीत

महिला प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन ही बना पाई थी। मुंबई इंडियंस ने 11 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Ranji Trophy 2024: साई किशोर के ऑलराउंड खेल ने तमिलनाडु को पहुंचाया सेमिफाइनल में, 7 साल बाद बनाई जगह

जारी रणजी ट्राॅफी का तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच तमिननाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में मजबूत सौराष्ट्र को तमिलनाडु ने पारी और 33 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। साथ ही इस जीत के साथ उन्होंने 7 साल बाद, रणजी ट्राॅफी के सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है। इस मैच में तमिलनाडु को जीत दिलाने में टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी साई किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG 4th Test, Day 3 हाइलाइट्स: ध्रुव जुरेल की पारी से लेकर अश्विन के 5 विकेट हॉल तक देखिए Unmissable video recap

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खेल के समाप्त होने के बाद मजबूत स्थिति में है। चौथी पारी में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (24*) और यशस्वी जायसवाल (16*) क्रीज पर मौजूद हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG: थर्ड अंपायर के फैसले पर जमकर भड़के जो रूट, डगआउट में बैठकर दी गालियां!

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में DRS को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। टेस्ट मैच में इस वक्त तीसरे दिन का खेल जारी है। आज के दिन के खेल की बात करें तो यह अब तक गेंदबाजों के नाम रहा है। इंग्लैंड की टीम आज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और सिर्फ 53.5 ओवर खेलकर आउट हो गई। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज इस पारी में फ्लॉप साबित हुए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. हारिस रऊफ की किस्मत ही खराब है!, पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बेदखल, अब PSL 9 के बाकी सीजन से बाहर

लाहौर कलंदर्स को मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संस्करण में बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कंधे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। दरअसल, 24 फरवरी, शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उनके कंधे पर चोट लग गई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. श्रीलंका से नाता तोड़ ऑस्ट्रेलिया में हमेशा के लिए जा बसे तिलकरत्ने दिलशान, हासिल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता प्राप्त कर ली है। दिलशान वर्तमान में अपनी पत्नी मंजुला थिलिनी और अपने चार बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांसद जेसन वुड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की है कि तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता प्रदान की गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp