Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Neil Wagner and Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images/X)
Virat Kohli, Neil Wagner and Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images/X)

1. मोहम्मद शमी की एड़ी का हुआ सफल ऑपरेशन, रिकवरी में लगेगा समय

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि हाल ही में उनकी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी फिटनेस पूरी तरह से हासिल करने के लिए कुछ समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मोहम्मद शमी की सर्जरी यूनाइटेड किंगडम (UK) में होगी, लेकिन गेंदबाज ने इसका खुलासा नहीं किया है। शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी चोट और ऑपरेशन के बारे में अपडेट देते हुए एक तस्वीर शेयर की।

2. न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

नील वैगनर ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है क्योंकि न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने उन्हें सूचित कर दिया है कि 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना जाएगा। 37 वर्षीय वैगनर ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के साथ तीखी बातचीत के बाद यह इमोशनल फैसला लिया, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए जाने की पुष्टि की गई थी।

3. क्या वो आईपीएल 2024 खेलेंगे? सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर उठाया सवाल

विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, और अब भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पूर्व RCB कप्तान की भागीदारी पर सवाल उठाए हैं। सुनील गावस्कर ने कहा, “क्या वो खेलेंगे? अभी कुछ कारण के लिए खेल नहीं रहे हैं, शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी ना खेले!”

4. WPL 2024 Purple Cap Update: UP-W vs DEL-W मैच के बाद का Results, और जानें कौन है पर्पल कैप की रेस में आगे

महिला प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आई, टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन ही बना पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG 4th Test: रोहित भइया और राहुल सर इस लड़के पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद: ध्रुव जुरेल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट जीतकर, टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाने के साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। तो वहीं भारत को इस मैच में जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाजों के अलावा, अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. PSL 2024: इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ Babar Azam ने जड़ा शतक तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए जबरदस्त रिएक्शन

जारी पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड और पेशावर जाल्मी (Islamabad United vs Peshawar Zalmi) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक तेजतर्रार शतकीय पारी खेली है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस 13वें मैच में बाबर ने इस्लामाबाद यूनाईटेड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मात्र 63 गेंदों में नाबाद 111* रनों की पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. WPL 2024: शेफाली वर्मा-मेग लैनिंग की साझेदारी ने दिल्ली को दिलाई 9 विकेट से जीत, यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी हार

महिला प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित होते हुए नजर आया। यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना पाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. लंदन में बेटी वामिका के साथ लंच डेट पर नजर आए विराट कोहली, वायरल हुईं दोनों की क्यूट फोटो

विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त अपने परिवार के साथ कीमती वक्त बिता रहे हैं। वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया है। इस बीच, विराट कोहली बेटी वामिका के साथ एक रेस्टोरेंट में देखे गये हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद माइकल वाॅन ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ‘उनके पास 5 वर्ल्ड क्लास’

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर, 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। तो वहीं यह भारत की घर पर टेस्ट सीरीज में लगातार 17वीं जीत है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड है। तो वहीं इस मौके पर भारतीय टीम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. राजस्थान क्रिकेट में बवाल, वैभव गहलोत ने RCA के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के प्रमुख वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम से क्रिकेट जगत हैरान है। गहलोत का इस्तीफा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर आया है। दरअसल, 23 फरवरी को जब राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल (RSC) ने आरसीए (RCA) परिसर को बंद करने का फैसला किया। इससे कुछ ही दिन पहले ही 19 फरवरी को, आरएससी (RSC) ने आरसीए (RCA) को एक नोटिस जारी किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp