ये 5 भारतीय खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड में हो सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज़, नंबर 2 का सबको है इंतजा़र! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये 5 भारतीय खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड में हो सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज़, नंबर 2 का सबको है इंतजा़र!

Indian team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)
Indian team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी है. बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरा करना है 23 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे पर पहला वनडे मैच नेपियर में खेला जाएगा।  इधर अगर टीम इंडिया को कीवी टीम को हराना है तो उसे बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

कीवी टीम ने पाकिस्तान को यूएई में और श्रीलंका को अपनी घरेलू जमी पर हरा दिया है।  ऐसे में टीम इंडिया के लिए कीवी टीम बड़ी चुनौती होगी।

वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड दौरा टीम इंडिया के लिए काफी ख़ास है। कीवी टीम को उसी के घर में मात देना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम मौजूदा समय में सबसे मज़बूत टीम मानी जा रही है। कप्तान कोहली की टीम को वहां जीतने के लिए अपना सौ फीसद खेल दिखाना होगा। टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार हो सकते हैं।

1- भुवनेश्वर कुमार

स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन विकल्प साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भुवनेश्वर कुमार ने कंगारू टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए मैच जिताए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे की तर्ज पर तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर न्यूजीलैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार के हाथ में रहेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ ने भुमराह की गैरमौजूदगी में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए।

2- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ शामिल हो रहे हैं। रोहित ने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 3 मैचों में 185 रन बनाए। रोहित ने पहले वनडे में बेहतरीन शतक भी ठोका था। रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में रन बनाने के मामले में नंबर 3 पर रहे।

3- महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों में 193 रन बनाए। जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। धोनी दो वनडे मैचों में नॉटआउट रहे। जिसमें टीम ने न सिर्फ मैच जीते बल्कि सीरीज़ भी जीती। न्यूजीलैंड की धरती पर धोनी की यही फॉर्म की सबको उम्मीद होगी। धोनी एक बार फिर मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

4- विराट कोहली

कप्तान विराट कोहली कीवी टीम के खिलाफ रेगुलर रन बनाते हैं तो वह मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार हो सकते हैं।

कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों में 153 रन बनाए। अगर न्यूजीलैंड में कप्तान कोहली का बल्ले से रन निकलते हैं तो वह जरुर मैन ऑफ द सीरीज़ बन सकते हैं।

5- युजवेंद्र चहल

हैरानी की बात ये है कि भुवनेश्वर कुमार 3 मैचों में कंगारू टीम के खिलाफ 8 विकेट चटका पाए। युजवेंद्र चहल को अंतिम वनडे में खेलने का मौका दिया गया।

चहल ने सीरीज़ के अपने पहले वनडे में 6 विकेट चटका डाले। चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

close whatsapp