वनडे सीरीज़ में ये 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज़ में ये 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत!

Virat kohli ( image source: Twitter)
Virat kohli ( image source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी है। अब वनडे सीरीज़ फतह करने की बारी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम 1-1 की बराबरी पर है। सिडनी वनडे 34 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में ज़बरदस्त वापसी करते हुए कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

धोनी ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी। कप्तान विराट कोहली ने मैच में बेहतरीन शतक ठोका।

अब दोनों टीमें सीरीज़ का आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में दोनों टीमों की ओर से कई बेहतरीन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द सीरीज की दावेदारी ठोक रहे हैं।

1- शॉन मार्श

Shaun marsh (photo by ICC/ twitter)
Shaun marsh (photo by ICC/ twitter)

अगर सीरीज़ में टॉप रन स्कोरर की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर नाम कंगारू बल्लेबाज़ शॉन मार्श का है।

शॉन मार्श 2 मैचों में 92.50 की औसत से 185 रन बना चुके हैं। अगर तीसरे वनडे में वह बेहतरीन पारी खेलते हैं तो रनों के मामले में ऊपर निकल जाएंगे।

2- विराट कोहली

virat kohli (photo by ICC/twitter)
virat kohli (photo by ICC/twitter)

सिडनी वनडे में सस्ते में आउट होने के बाद एडिलेड वनडे में कोहली ने जबरदस्त शतक ठोका। उनकी शतक की बदौलत ही टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंचने में सफल रही।

कोहली 2 मैचों में 107 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर तीसरे वनडे में ये बल्लेबाज़ फिर शतक ठोकता है तो वह रेस में बरकरार रहेंगे।

3- रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma (Photo by Matt King/Getty Images)

हिटमैन यानि के रोहित शर्मा 2 मैचों में 88.00 की औसत से 176 रन बना चुके हैं। पहले वनडे में दमदार शतक ठोका। हालांकि उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया।

रोहित जिस तरह फॉर्म में हैं। माना जा रहा है कि तीसरे वनडे में ये खिलाड़ी जरुर धमाका करेगा। जिसको देखते हुए लगता है कि रोहित मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों की रेस में सबसे आगे हैं।

4- भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंदबाज़ी के बल पर इस सूची में नंबर 4 पर हैं। भुवी 2 मैचों में 6 विकेट लेकर। गेंदबाज़ों की सूची में टॉप पर हैं।

5- रिचर्ड्सन

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड्स इस सूची में शामिल हैं। उनके नाम 2 मैचों में 5 विकेट हैं। ऐसे में वह अंतिम वनडे में भुवी को टक्कर देते नजर आएंगे।

close whatsapp