चुनाव जीतने के बाद दिलीप मंगेशकर और प्रज्ञान ओझा को ICA में मिली बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

चुनाव जीतने के बाद दिलीप मंगेशकर और प्रज्ञान ओझा को ICA में मिली बड़ी जिम्मेदारी

वेंगसरकर ने ICA के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा को 172 मतों के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा चुनाव जीता। उन्हें 402 में से 230 मत मिले।

dilip vengsarkar and pragyan ojha (pic source-twitter)
dilip vengsarkar and pragyan ojha (pic source-twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वेंगसरकर को इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) का प्रतिनिधि चुना गया है। वेंगसरकर ने अशोक मल्होत्रा को हराया है जो क्रिकेटर्स एसोसिएशन के पहले प्रतिनिधि थे। वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज विजय मोहन राज को 132 मतों से मात दी और उन्हें IPL गवर्निंग काउंसिल में ICA प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।

बता दें, एसोसिएशन की तीन दिवसीय ई-वोटिंग 27 अक्टूबर से शुरू हुई थी और शनिवार (29 अक्टूबर) शाम को इसका परिणाम घोषित किया गया। वेंगसरकर ने ICA के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा को 172 मतों के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा चुनाव जीता। उन्हें 402 में से 230 मत मिले। बता दें, वेंगसरकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे।

ICA का पद जीतने के बाद दिलीप वेंगसरकर और प्रज्ञान ओझा ने कहीं यह बात

दिलीप वेंगसरकर ने क्रिकबज को बताया कि, ‘मैं उन तमाम पूर्व क्रिकेटरों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया। मैं आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हूं और मेरी यही कोशिश रहेगी कि तमाम खिलाड़ियों का भरोसा जीत पाऊं और साथ ही पुराने खिलाड़ी और BCCI के बीच में अच्छा संबंध बना पाऊं।’

बता दें, महिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान शुभांगी कुलकर्णी को निर्विरोध प्रतिनिधि चुना गया है। वो शांता रंगास्वामी की जगह लेंगी।

प्रज्ञान ओझा ने कहा कि, ‘क्रिकेट जगत के लोगों ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए मैं उनको धन्यवाद कहना चाहूंगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा पाऊं।

ICA में महत्वपूर्ण पद

अध्यक्ष और निदेशक – अंशुमन गायकवाड़

सचिव और निदेशक – हितेश मजूमदार

कोषाध्यक्ष और निदेशक – वी कृष्णास्वामी

सदस्य प्रतिनिधि और निदेशक – शांता रंगास्वामी

सदस्य प्रतिनिधि और निदेशक – यजुर्विंद्र सिंह बिलखा

BCCI की शीर्ष परिषद में ICA के पुरुष प्रतिनिधि – दिलीप बलवंत वेंगसरकर

BCCI की शीर्ष परिषद में ICA महिला प्रतिनिधि – शुभांगी दत्तात्रेय कुलकर्णी

IPL गवर्निंग काउंसिल में ICA प्रतिनिधि – प्रज्ञान ओझा

close whatsapp