गंभीर ने बताए 3 कारण, जिसकी वजह से टीम इंडिया दूसरा टेस्ट हारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

गंभीर ने बताए 3 कारण, जिसकी वजह से टीम इंडिया दूसरा टेस्ट हारी

टीम इंडिया को चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली-गौतम गंभीर।

Gautam Gambhir and Ravi Ashwin. (Photo Source: Getty Images)
Gautam Gambhir and Ravi Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर इस वक्त इंडिया और अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं, जिसके चलते वो इस सीरीज को काफी पास देख रहे हैं। वहीं दूसरे टेस्ट में मिली भारतीय टीम की हार को लेकर गंभीर ने बयान दिया है, साथ इस बयान के जरिए इस पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया की कमियों को भी सामने ला कर रख दिया है। दूसरी ओर अब ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है और तीसरा मैच काफी अहम रहने वाला है।

गौतम ने बताई टीम इंडिया की ‘गंभीर’ परेशानी

टीम इंडिया ने अफ्रीका दौरे की शुरूआत जीत के साथ की थी, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कहानी को पूरी तरह बदल दिया, साथ इस मैच में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी साफ खली। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और इसका फायदा अफ्रीकी टीम ने खूब उठाया, जिसके बाद ये मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया।

*टीम इंडिया को चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली-गौतम गंभीर।
*गंभीर ने कहा कि सिराज का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान था।
*गेंद गीली होने के कारण अश्विन को नहीं मिली मदद- गौतम गंभीर।
*’सिराज के चोटिल होने के बाद राहुल के पास विकल्प कम हो गए थे’।

विकेट नहीं निकाल पाए भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दौरान काफी खराब बल्लेबाजी की थी, पुजारा-रहाणे और विहारी को छोड़ बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके कारण भारत ने मेजबान टीम को सिर्फ 240 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज भी विकेट निकालने में असफ रहे और वो पूरी पारी में सिर्फ 3 विकेट ले पाए। भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी परेशान डीन एल्गर रहे, जो 96 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम इंडिया उनका विकेट लेने में नाकाम रही।

close whatsapp