न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद गौतम ने भारतीय टीम पर उठाए ‘गंभीर’ सवाल
न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट से हार के बाद भारत के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2021 2:13 अपराह्न

2021 का टी-20 वर्ल्ड कप विराट एंड कंपनी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। भारतीय टीम के साथ इस वर्ल्ड कप में फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है, जहां पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा। 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे और अब इसी कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी बयान दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद गंभीर ने क्या कहा ?
ईएसपीएन क्रिकइंफो से गंभीर ने कहा, “प्रतिभा एक अलग चीज है और आप द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा खेल सकते हैं लेकिन जब बात इस तरह के मैचों और टूर्नामेंट की आती है तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है। यह मैच एक क्वार्टरफाइनल जैसा था। बात अगर इस तरह के टूर्नामेंट की जाए तो मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम के पास कोई मानसिक दृढ़ता थी। हां, उनके पास प्रतिभा है। हम कब से सुनते आए हैं कि जब टीम का प्रदर्शन अच्छा ना हो तो हमें उसके साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा काफी समय से हो रहा है और खास तौर पर ICC टूर्नामेंट में।”
बेहद लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड को मिकी एकतरफा जीत
31 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के हक में कुछ भी नहीं गया। पहले कप्तान कोहली ने टॉस हारा, फिर टीम के सभी बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 20 ओवर में मात्र 110 रन ही बना सका। वहीं, जब न्यूजीलैंड इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उन्होंने 8 विकेट और 33 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत को 10 विकेट से हराया था।