हरप्रीत बरार की गेंदबाजी के फैन हुए शिखर धवन, कहा- मेरी द्वारा दी गई एक सलाह उनके काम आई
शिखर धवन ने कहा कि, जिस तरह से गेंदबाजों ने हमें खेल में वापसी कराई वह देखना अद्भुत था।
अद्यतन - मई 14, 2023 5:13 अपराह्न

वहीं मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने अपने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गेंदबाजों ने हमें खेल में वापसी कराई वह देखना अद्भुत था। हमारे स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को इसका ढेर सारा श्रेय जाता है। चौथे ओवर से टर्न देखने को मिला और प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत था। उनकी इस पारी के कारण ही हमें उस स्कोर तक पहुंचने में मदद मिल सकी।
मैंने हरप्रीत बरार को गेंद को धीमा रखने को कहा- शिखर धवन
शिखर धवन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हरप्रीत ने जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया वह देखने के लायक था। जब मैं युवा खिलाड़ियों के साथ होता हूं तो मैं एक युवा के तौर पर ही उनके साथ व्यवहार करता हूं। जिस तरह से यह लोग परिपक्व हो रहे हैं यह देखना सुखद है। हमें अधिक उत्साहित होने के बजाय अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
शिखर धवन ने कहा कि, जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं और मैच्योर हो रहे हैं उस देखकर मैं काफी खुश हूं। इस जीत से हमें आत्मविश्वास मिली है। हमें शांत रहने और बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होने की जरूरत है। दरअसल शांत रहने से हमें मदद मिली है और हमें अगले कुछ मैचों में बेहतरीन काम करने की जरूरत है।