एलिमिनेटर में हार के बाद RCB की सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग, ग्लेन मैक्सवेल का फूटा गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलिमिनेटर में हार के बाद RCB की सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग, ग्लेन मैक्सवेल का फूटा गुस्सा

ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2021 में किया था शानदार प्रदर्शन।

Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया। वहीं, अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल होते हुए देख टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मैच खत्म होने के बाद ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। मैक्सवेल इस सीजन RCB के प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे लेकिन वह एलिमिनेटर मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इस मैच में मैक्सवेल मात्र 15 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर आउट हो गए।

हालांकि, मैच के बाद फैंस ने जिस तरह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला, वो उन्हें रास नहीं आया। मैक्सवेल ने मैच के बाद इसको लेकर ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। साथ ही जिन्होंने RCB का मुश्किल वक्त में साथ दिया, उन सभी को मैक्सवेल ने धन्यवाद कहा।

RCB की हार के बाद हुई ट्रोलिंग पर मैक्सवेल का फूटा गुस्सा

ट्विटर पर सभी आलोचकों के लिए मैक्सवेल ने लिखा, RCB के लिए यह सीजन अच्छा रहा। हम वहां तक नहीं पहुंच पाए जहां हम पहुंचना चाहते थे। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि हमारे लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा। फिर भी सोशल मीडिया पर लोग टीम को लेकर बेकार बातें कर रहे हैं, जो शर्मनाक है। उन लोगों से बस यही कहना चाहूंगा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की बजाए बेहतर इंसान बनें।”

यहां देखिए मैक्सवेल का पोस्ट

बैंगलोर का समर्थन करने वालों को मैक्सवेल ने सराहा

वहीं, मैक्सवेल ने अपने ट्वीट में RCB टीम का समर्थन करने वालों की सराहना की। उन्होंने इसको लेकर कहा कि, “RCB के सच्चे फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया को भी डरावनी जगह बनाना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनसे यही गुजारिश करूंगा कि वो इस तरह का बर्ताव ना करें।”

मैक्सवेल के अलावा इस मैच में उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन को भी आलोचकों का शिकार होना पड़ा। मैच में गेंद और बल्ले से फ्लॉप होने के बाद लोगों ने डेनियल क्रिश्चियन और उनकी पार्टनर को भी ट्रोल किया। इसको लेकर क्रिश्चियन ने कहा, “मुझे पता है कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन यह एक खेल है। कृपया उसे इन सबसे दूर रखें।”

close whatsapp