वीडियो: मैक्सवेल मैदान पर आए और छा गए, सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर तिलक वर्मा को किया रनआउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: मैक्सवेल मैदान पर आए और छा गए, सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर तिलक वर्मा को किया रनआउट

बैंगलोर के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे तिलक वर्मा।

Glenn Maxwell. (Photo Source: Hotstar)
Glenn Maxwell. (Photo Source: Hotstar)

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलरांउडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत की। इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में मैक्सवेल ने शानदार फील्डिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को रन आउट करके पवेलियन भेजा।

दरअसल पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इशान  किशन कैच आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक लगातार दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और उनपर दबाव बनने लगा, जिसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद को शॉर्ट कवर की तरफ खेलकर रन चुराने की कोशिश की, लेकिन वह नॉन स्ट्राइकर पर पहुंचने से पहले ही मैक्सवेल ने उन्हें रन आउट कर दिया और उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

यहां देखिए मैक्सवेल के रनआउट का वो वीडियो

https://twitter.com/PraveenMass18vk/status/1512811797916618759?s=20&t=c1tdrTiwkG5cd5kadOBGIg

इस मैच में मुंबई इंडियंस केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी। उन्होंने इस मुकाबले में टायमल मिल्स और डेनियल सैम्स की जगह जयदेव उनादकट और रमनदीप सिंह को शामिल किया। ऐसा पहली बार हुआ कि पांच बार के चैंपियन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

फ्लॉप रहे मुंबई के बड़े नाम वाले बल्लेबाज

बात करें मुकाबले की तो बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अच्छी बल्लेबाजी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई और देखते ही देखते टीम का स्कोर 50/1 से 62/5 हो गया।

हालांकि इस बीच टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आठवें विकेट के लिए जयदेव उनादकट के साथ 72 रन जोड़े और अंत में उनकी टीम 151 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। सूर्या ने इस दौरान 37 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

close whatsapp