क्या टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग करेंगे ग्लेन मैक्सवेल? जानें चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने क्या कहा

क्या टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग करेंगे ग्लेन मैक्सवेल? जानें चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने क्या कहा

मैक्सवेल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। 

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)
Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेला जाएगा। सभी टीमों के साथ-साथ एक बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।

हाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें मिचेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा इस टीम में जोश इंग्लिश के रूप में एक विकेटकीपर मौजूद हैं। अगर वह टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा? यह सवाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत के मन में भी है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जाॅर्ज बैली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर इंग्लिश किसी वजह से चोटिल हो जाते हैं, तो ग्लेन मैक्सवेल विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर मैक्सवेल ने कभी भी विकेटकीपिंग नहीं की है। लेकिन जूनियर लेवल के एक मैच और साल 2009 में हांगकांग सिक्स में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी।

जाॅर्ज बैली ने दिया बड़ा बयान

ग्लेन मैक्सवेल की विकेटकीपिंग को लेकर हाल में ही जाॅर्ज बैली ने क्रिकेट डाॅट काॅम एयू के हवाले से कहा- “मैंने उसे (मैक्सवेल) ऐसा करते देखा है। वह स्वाभाविक प्रतिभा का धनी है। उसने यह खेल तब भी खेला था जब वह छोटा था। हम विश्व कप में एक खिलाड़ी की कमी के साथ भी खेले हैं। ऐसे में हमेशा ऐसा लगता है कि आपको कुछ न कुछ छोड़ना ही पड़ेगा।”

बैली ने आगे कहा “यह उन रोजमर्रा की चोटों के बीच संतुलन बनाने की बात है, जहां एक खिलाड़ी सिर्फ एक गेम के लिए अनुपस्थित हो सकता है। अगर वह चोट गंभीर हुई, तो क्या आप किसी को यह जिम्मेदारी नहीं देना चाहेंगे।”

close whatsapp