वेस्टइंडीज दौरे में मौका ना मिलने के बाद काफी निराश हैं जितेश शर्मा, कहा- भगवान के पास मेरे लिए... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज दौरे में मौका ना मिलने के बाद काफी निराश हैं जितेश शर्मा, कहा- भगवान के पास मेरे लिए…

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 309 रन बनाए हैं।

Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)
Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टी-20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे, वहीं तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को जगह मिली है। लेकिन साथ ही में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे में नजरअंदाज होने के बाद जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

वेस्टइंडीज दौरे में नजरअंदाज होने के बाद जितेश शर्मा ने कही यह बात

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है। इस सीजन जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। और इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 49 रन था। सीजन के दौरान कई शानदार और महत्वपूर्ण पारियां खेल जितेश शर्मा ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।

वेस्टइंडीज दौरे में नजरअंदाज होने के बाद निराशा जाहिर करते हुए जितेश शर्मा का कहना है कि, शायद भगवान के पास उनके लिए और भी बड़े प्लान होंगे। जितेश शर्मा ने Cricket.com पर बात करते हुए कहा, ‘भगवान के पास मेरे लिए एक बड़ा प्लान होगा।’ आपको बता दें जितेश शर्मा को इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम में जगह मिली थी।

यह भी पढ़े- टीम इंडिया से पूरी तरह अलग-थलग हुए आर अश्विन, वेस्टइंडीज में घूम रहे हैं अकेले!

जितेश शर्मा को राहुल द्रविड़ ने दी थी यह सलाह

जितेश शर्मा ने आगे बात करते हुए कोच राहुल द्रविड़ से मिली सलाह को भी साझा किया। जितेश शर्मा ने आगे कहा, ‘राहुल द्रविड़ सर ने मुझसे कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और हम ऐसे ही खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप जिस स्थिति में खेलते हैं, वहां रन मायने नहीं रखता हैं। जितना अधिक आप जीत में योगदान देंगे वह टीम के महत्वपूर्ण होगा।’

close whatsapp