'उनको कुछ नहीं आता'- हरभजन सिंह ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनको कुछ नहीं आता’- हरभजन सिंह ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर उठाए सवाल

इस वक्त राहुल द्रविड़ हैं टीम इंडिया के हेड कोच।

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter)

इस वक्त भारतीय टीम में विभाजित कप्तानी और कोचिंग के विचार को लेकर काफी बातें हो रही हैं। उसी मुद्दे पर अब भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, प्रबंधन को T20I प्रारूप के लिए एक अलग कोच पर विचार करना चाहिए।

एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में काफी बदलाव हुए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत के दौरान, हरभजन ने सबसे छोटे प्रारूप के लिए एक अलग कोच नियुक्त करने के विचार का समर्थन किया। इसके लिए उन्होंने 2 खिलाड़ियों के नाम भी बताए जो इस भूमिका को निभा सकते हैं।

अलग फॉर्मट के लिए अलग कोच चाहते हैं हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा कि, “हां, आपके पास दो कप्तान हैं, इसलिए आपके पास दो कोच हो सकते हैं। क्यों नहीं? कोई जिसकी योजना अलग है। जैसे इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के साथ किया है। वीरेंद्र सहवाग या आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति जिसने गुजरात टाइटन्स के साथ काम किया और हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में अपना पहला टूर्नामेंट (आईपीएल) जिताया। इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति को लाएं जो टी-20 की अवधारणा और खेल की मांगों को समझता हो।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हरभजन ने कहा कि, “कोच जानता है कि ध्यान टी-20 क्रिकेट पर है। मान लीजिए अगर आशीष नेहरा टी-20 कोच हैं, तो वो जानते हैं कि उनका काम भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट में चैंपियन बनाना है, और राहुल द्रविड़ जानते हैं कि उन्हें इस पर काम करना है कि कैसे भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर 1 हो सकती है।”

हरभजन ने ये भी बताया कि, भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीत सकती है, बस इसके लिए उन्हें थोड़ा और आक्रामक होकर खेलने की जरुरत है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमें थोड़ा और आक्रामक इरादा दिखाने की जरूरत है। अगर आप टी-20 खेल रहे हैं तो आप इसे वनडे मैच की तरह नहीं खेल सकते। अगर आप वनडे खेल रहे हैं तो आप इसे टेस्ट मैच की तरह नहीं खेल सकते।”

close whatsapp