क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड
हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 5:00 अपराह्न

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2023 में आगामी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एशिया कप 2023 सुपर-4 स्टेज मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ खिलाने पर विचार करना चाहिए।
जब भारत ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था तब शमी को उस मैच में मौका नहीं मिला था। वहीं जब नेपाल के खिलाफ मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे वहां शमी को खेलने का मौका मिला था। इसी बीच, बुमराह की वापसी और बाकी सभी के फिट होने के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग XI का चयन करना कठिन होगा।
वे या तो अपनी बल्लेबाजी की गहराई में सुधार करने के लिए शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं या स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर निर्भर रह कर उनकी जगह तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं।
शमी, सिराज और बुमराह को एक साथ मिलना चाहिए मौका- हरभजन सिंह
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरभजन ने कहा कि शमी को प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “मेरी राय में, शमी को सिराज के ऊपर खेलना चाहिए। वह अनुभवी हैं, और मैं ऐसे अनुभवी खिलाड़ी को बेंच पर बैठाने के बारे में भी नहीं सोच सकता। अब, यदि आप शमी और सिराज दोनों को रखना चाहते हैं, तो नंबर 1 से नंबर 7 तक के बल्लेबाजों को उस स्थिति में काम करना होगा।”
‘हाल के दिनों में लोअर मिडिल ऑर्डर ने भारत को काफी परेशान किया है, नंबर 7 पर अंतिम मान्यता प्राप्त बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा या एक ऑलराउंडर को मौका मिलता है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इसी वजह से मौका नहीं मिलता है क्योंकि वो सिर्फ गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर! रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
cricket news in hindiTeam Indiaआईपीएलएशिया कपटीम इंडियाभारतभारतीय क्रिकेट टीममोहम्मद शमीविराट कोहलीहरभजन सिंह
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो