बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड

हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान।

Indian Cricket Team Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2023 में आगामी भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एशिया कप 2023 सुपर-4 स्टेज मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ खिलाने पर विचार करना चाहिए।

जब भारत ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था तब शमी को उस मैच में मौका नहीं मिला था। वहीं जब नेपाल के खिलाफ मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे वहां शमी को खेलने का मौका मिला था। इसी बीच, बुमराह की वापसी और बाकी सभी के फिट होने के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग XI का चयन करना कठिन होगा।

वे या तो अपनी बल्लेबाजी की गहराई में सुधार करने के लिए शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं या स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर निर्भर रह कर उनकी जगह तीन फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं।

शमी, सिराज और बुमराह को एक साथ मिलना चाहिए मौका- हरभजन सिंह

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरभजन ने कहा कि शमी को प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “मेरी राय में, शमी को सिराज के ऊपर खेलना चाहिए। वह अनुभवी हैं, और मैं ऐसे अनुभवी खिलाड़ी को बेंच पर बैठाने के बारे में भी नहीं सोच सकता। अब, यदि आप शमी और सिराज दोनों को रखना चाहते हैं, तो नंबर 1 से नंबर 7 तक के बल्लेबाजों को उस स्थिति में काम करना होगा।”

‘हाल के दिनों में लोअर मिडिल ऑर्डर ने भारत को काफी परेशान किया है, नंबर 7 पर अंतिम मान्यता प्राप्त बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा या एक ऑलराउंडर को मौका मिलता है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इसी वजह से मौका नहीं मिलता है क्योंकि वो सिर्फ गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं। 

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर! रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट