ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास छोड़ बीवी नताशा की यादों में खो गए हैं हार्दिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास छोड़ बीवी नताशा की यादों में खो गए हैं हार्दिक

नताशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था 3 फोटो वाला पोस्ट।

Hardik Pandya And Nataša Stanković (image Credit- Instagram)
Hardik Pandya And Nataša Stanković (image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या और नताशा एक शानदार कपल है, इस खूबसूरत जोड़ी की कई तस्वीरें और रील्स सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। लेकिन अब ये कपल कुछ दिनों के लिए एक-दूसरे से दूर हो गया है, जिसका कारण है हार्दिक का टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना और वहां भी ये दोनों एक-दूसरी की यादों में डूबे हुए हैं।

नताशा के चैनल पर कई बार नजर आते हैं हार्दिक पांड्या

जी हां, नताशा का एक YouTube चैनल भी है और इस चैनल पर वो डेली होने वाली चीजों के वीडियो शेयर करती हैं, जहां इन वीडियो में काफी बार उनके हसबैंड यानी की हार्दिक पांड्या भी नजर आ जाते हैं जिसके बाद काफी लोग वो वीडियो देखते हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा एक-दूसरे की यादों में डूबे

*नताशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था 3 फोटो वाला पोस्ट।
*इन तस्वीरों में हार्दिक नताशा और उनका बेटा अगस्त्य आ रहा था नजर।
*वाइफ के इस पोस्ट को हार्दिक ने लगाया इंस्टा स्टोरी पर और लिखा- मिस यू।
*इस समय ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए गया है।

नताशा के इस पोस्ट को हार्दिक पांड्या ने लगाया है इंस्टा स्टोरी पर

कुछ दिनों पहले बेटे से जुड़ा एक क्यूट पोस्ट किया था शेयर

फिटनेस पर पूरा फोकस है इस खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या एक बार फिर से चोटिल नहीं होना चाहते हैं, इसलिए वो अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं।

फिटनेस वाली रील पर भी एक नजर

close whatsapp