'मैं चाहता हूं कि सभी बल्लेबाज गेंदबाजी में भी अपना योगदान दें'- हार्दिक पांड्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं चाहता हूं कि सभी बल्लेबाज गेंदबाजी में भी अपना योगदान दें’- हार्दिक पांड्या

मैंने काफी गेंदबाजी की है और आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं- पांड्या 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कल 20 नवंबर को खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से 65 रनों से जीतकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंदो में नाबाद 111 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। और जबाव में कीवी टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए लगातार अंदराल पर विकेट गंवाए और 18.5 ओवर में पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई।

और मैच में हार्दिक पांड्या का दीपक हुडा से गेंदबाजी करवाना काफी सफल रहा था, हुडा ने 2.5 ओवर में 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। और मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए और गेंदबाजी विकल्प खोजना चाहते हैं।

हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी विकल्प खोजने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक ने कहा कि, गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह मानसिकता में आक्रामक होने को लेकर था।

इसके अलावा पांड्या ने कहा कि, इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं था लेकिन हर गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है। परिस्थितियां थोड़ी अलग थी, इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैंने काफी गेंदबाजी की है और मैं आगे जाकर गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं।

अपनी बाद को आगे बढ़ाते हुए पांड्या ने कहा कि हमेशा ऐसा नहीं होगा तो मैं चाहता हूं कि हर बल्लेबाज गेंद से और ज्यादा मदद करें। मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो कि वे हैं। उन्हें आनंद लेने का अवसर दें।

हार्दिक पांड्या के दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह टीम इंडिया में ऑलराउंडर की संख्या को बढ़ावा देने की ओर इशारा कर रहे हैं। क्याेंकि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत दिलाने में मदद कर सकता है।

close whatsapp