बड़ौदा, आप सबका शुक्रिया: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद अपने घर लौटे हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए साझा किया स्पेशल संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

बड़ौदा, आप सबका शुक्रिया: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद अपने घर लौटे हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए साझा किया स्पेशल संदेश

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपने घर बड़ौदा 15 जुलाई को लौटे थे।

Hardik Pandya (Photo Source: X)
Hardik Pandya (Photo Source: X)

भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लोगों का आभार व्यक्त किया है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद हार्दिक पांड्या अपने घर बड़ौदा 15 जुलाई को लौटे थे। हार्दिक पांड्या का स्वागत करने के लिए तमाम फैंस को उनके लिए स्पेशल रोड शो में जमकर चीयर करते हुए देखा गया।

यही नहीं इस स्पेशल रोड शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने भी जमकर डांस किया। आज यानी 16 जुलाई को हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा जिन्होंने उनका बड़ौदा में शानदार तरीके से स्वागत किया।

हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखा कि, ‘Surreal, शुक्रिया बड़ौदा इतना प्यार देने के लिए और सपोर्ट करने के लिए। आप लोगों ने मेरा दिन खास बना दिया। इतने सारे इमोशन है और मैं आप सब का शुक्रगुजार हूं।’

यह रही वीडियो:

बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर फेंका था और अपनी टीम के लिए 16 रन बचाए थे। उन्होंने अंतिम ओवर में डेविड मिलर का विकेट झटका था और भारत ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम किया था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान तमाम भारतीय फैंस को हार्दिक पांड्या के लिए जमकर आलोचना करते हुए देखा गया था। हालांकि जब हार्दिक पांड्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद वापस भारत लौटे तो उनके लिए सभी फैंस ने चीयर किया। हार्दिक पांड्या को बहुत जल्द एक बार फिर से एक्शन में देखा जा सकता है। 27 जुलाई से भारत श्रीलंका का दौरा करेगा और इसमें हार्दिक पांड्या को भी खेलते हुए देखा जा सकता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?