Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 14 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

 (Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1) NZ vs AUS 2024: ट्रेंट बोल्ट की वापसी तो केन-डेरिल-ब्रेसवेल की छुट्टी, न्यूजीलैंड ने T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Australia’s tour of New Zealand 2024, NZ vs AUS: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी T20I सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) Ishan Kishan BCCI Controversy: IPL में खेलने के लिए बोर्ड ने किशन के सामने रखी ये शर्त, नहीं तो खत्म हो जाएगा करियर

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं खेलना और केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर ध्यान केंद्रित करना बीसीसीआई को रास नहीं आया। पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी पहले ही किशन को 16 फरवरी से जमशेदपुर में राजस्थान के खिलाफ होने वाले झारखंड के अंतिम लीग मैच में खेलने का निर्देश दे चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि दोनों टीमें 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

4) हार्दिक से करीबी ईशान किशन को पड़ गई भारी, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से गया!

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह कहा है कि नेशनल टीम में वापसी करने के लिए उन्हें किसी तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है, तब से ईशान चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, क्योंकि कोच के कहने के बावजूद वह घरेलू  क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) बेथ मूनी को WPL के आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने दूसरे संस्करण के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी करेंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs ENG: सामने आई राजकोट की पिच की पहली झलक, ट्रैक देख कर घूम जाएगा इंग्लिश बल्लेबाज का माथा

भारत और इंग्लैंड के बीच कल (15 फरवरी) से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित तीसरे टेस्ट के लिए सभी की निगाहें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर हैं। दो रोमांचक मुकाबलों के बाद, इंग्लैंड हैदराबाद में रोमांचक जीत के साथ सीरीज की शानदार शुरुआत की और इसके बाद भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर किया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) आज का दिन है प्यार के नाम, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर किया ये खास काम

हार्दिक पांड्या की जल्द ही मैदान पर वापसी होने वाली है, ये वापसी होगी IPL 2024 के जरिए। इस बीच ये खिलाड़ी अपने फिटनेस पर काफी काम कर रहा है और इसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। लेकिन इस बार हार्दिक ने एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है और ये पोस्ट खास दिन पर शेयर किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) AUS vs WI 2024: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने आखिरी मैच में साबित कर दिया सबसे बड़े दिलवाले हैं डेविड वार्नर

West Indies’ tour of Australia 2024, AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) मैदान पर जितने दमदार प्लेयर हैं, उतने ही 22 गज के बाहर दिलदार इंसान हैं।डेविड वार्नर (David Warner) ने हालिया ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज T20I सीरीज में न केवल धमाकेदार प्रदर्शन किया, बल्कि अपने दिल को छू लेने वाले जेस्चर से क्रिकेट फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ‘हॉट’ फिल्मी हीरो से कम नहीं लगते हैं James Anderson, किसी का भी दिल आ सकता हैं गेंदबाज पर

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के पास गेंदबाजी में उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं James Anderson, अपने अनुभव से ये गेंदबाज कभी भी मैच पलटने का दम रखता है। वहीं एंडरसन आज भी किसी फिल्मी हीरो की तरह लगते हैं, जहां उनकी तस्वीरें कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाती है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) NZ vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ डेन पीट ने दूसरे टेस्ट में झटके 5 विकेट, डेल स्टेन ने युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने काफी अच्छी वापसी की है और मेजबान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। दूसरा टेस्ट मैच इन दोनों टीमों के बीच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp