हर्षा भोगले ने 2025 के लिए अपनी टेस्ट टीम का किया चयन, लिस्ट में 4 भारतीय शामिल

हर्षा भोगले ने 2025 के लिए अपनी टेस्ट टीम का किया चयन, लिस्ट में 4 भारतीय शामिल

आइए जानते हैं कि हर्षा की टीम में किन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)
Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)

जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर व क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने हाल में ही साल 2025 की अपनी बेस्ट टेस्ट क्रिकेट टीम का चयन किया है। साथ ही इस टीम में भोगले ने चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जो भारत के टेस्ट दबदबे को दर्शाती है।

भोगले की इस टीम में ओपनर के तौर पर उन्होंने भरोसेमंद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चुना है। राहुल इस पोजिशन पर पिछली 19 पारियों में 45 की औसत से कुल 813 रन बना चुके हैं। तो वहीं, राहुल का साथ देने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को चुना है, जो जारी एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।

तीसरे नंबर पर अनुभवी कमेंटेटर ने भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को रखा। उनके करियर के शुरुआती दौर में सलामी बल्लेबाज के रूप में और अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के अनुभव ने भोगले को आश्वस्त किया कि वह इस भूमिका में आसानी से ढल जाएंगे।

गिल ने साल का अंत 983 रनों और पांच शतकों के साथ किया, जिससे वह टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदार भी बन गए हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में भोगले ने दो आधुनिक दिग्गज खिलाड़ियों को चुना है। जो रूट चौथे नंबर पर, तो स्टीव स्मिथ नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

साथ ही अपनी इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी भोगले ने पैट कमिंस को दी है, जो तेज गेंदबाजी की भी अगुवाई करेंगे। कमिंस की मदद के लिए हर्षा ने मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज को चुना है। टीम में उन्होंने सिर्फ एक ही स्पिनर साइमन हार्मर को चुना है, जो साउथ अफ्रीकी टीम से इस टीम में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

हर्षा भोगले की 2025 की बेस्ट टेस्ट टीम

केएल राहुल, ट्रैविस हेड, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ, जो रूट, रविंद्र जाडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद सिराज, साइमन हार्मर

close whatsapp