अभ्यास सत्र में ही आग उगलती हुई गेंदबाजी कर रहे हैं Harshit Rana, मैच में तो बवाल ही काट देगा गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास सत्र में ही आग उगलती हुई गेंदबाजी कर रहे हैं Harshit Rana, मैच में तो बवाल ही काट देगा गेंदबाज

Harshit Rana की नई रील वीडियो हो रही है इस समय काफी वायरल।

Harshit Rana  (Image Credit- Instagram)
Harshit Rana (Image Credit- Instagram)

Harshit Rana का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खास हैं। जिसके चलते वो लगातार टीम इंडिया में चुने जा रहे हैं, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर ये खिलाड़ी BGT के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा है, जहां वो कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।

क्या डेब्यू करने का मौका मिलेगा Harshit Rana को?

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जो BGT के पहले टेस्ट मैच से जुड़ी हैं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर खिलाड़ी Nitish Kumar Reddy और तेज गेंदबाज Harshit Rana को पहले टेस्ट मैच के लिए जरिए टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है रेड बॉल क्रिकेट में। वैसे इस बार टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लबरेज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को भी टी20 क्रिकेट की तरह खेलते हैं और ज्यादातर खिलाड़ियों के खेलने की शैली कप्तान के अलावा कोच को भी पसंद आती है।

ऑस्ट्रेलिया टीम को दिन में तारे दिखाने वाले हैं Harshit Rana!

*Harshit Rana की नई रील वीडियो हो रही है इस समय काफी वायरल।
*नई रील में राणा अभ्यास सत्र और इंट्रा स्क्वाड मैच में गेंदबाजी करते दिखे।
*इस दौरान गेंदबाज नजर आया पूरे जोश में , विराट के खिलाफ की गेंदबाजी।
*रील के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखा- ये काफी ज्यादा तगड़ा गेंदबाज है।

आप भी देखो Harshit Rana की नई रील वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RANA (@harshit_rana_06)

पर्थ से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं रफ्तार के सौदागर ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RANA (@harshit_rana_06)

KKR टीम का भी फेवरेट बन गया है ये गेंदबाज

दूसरी ओर IPL की KKR टीम के भी हर्षित राणा फेवरेट गेंदबाज बन गए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी को भी मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता टीम ने रिटेन किया है। इसी के साथ ही टीम ने हार्षित के अलावा धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है। वहीं KKR टीम ने इस बार IPL का खिताब अपने नाम किया था और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, लेकिन उसके बाद भी टीम ने अय्यर को रिटेन नहीं किया।

close whatsapp