अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की रोमांचक जीत से पहले हसन अली की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया, ट्वीट हो रहा वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की रोमांचक जीत से पहले हसन अली की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया, ट्वीट हो रहा वायरल

हसन अली के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए शादाब खान ने भी जवाब दिया।

Naseem Shah (Photo Source: Getty Images)
Naseem Shah (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान ने बीते गुरुवार को अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में एक विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ उसने सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। लेकिन मैच खत्म होने से पहले तेज गेंदबाज हसन अली की पागलपन भरी भविष्यवाणी एकदम सही साबित हुई।

हसन अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भविष्यवाणी की थी कि बल्ले का किनारा लेते हुए चौके के साथ मैच खत्म होगा। और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। जब नसीम शाह ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

तेज गेंदबाज ने एक्स पर लिखा, ‘मैं समझ सकता हूं कि यह बल्ले का किनारा लेगी और 4 रनों के साथ हम जीत जाएंगे।’ सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट वायरल हो गया और फैन्स ने इस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने लिखा कि, ‘हसन भाई के पास कुछ सुपरनेचुरल पॉवर है।’

वहीं हसन के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए शादाब खान ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘सदके जाऊ तेरी प्रैडिक्शन पे।’ शादाब के इस ट्वीट ने लोगों का ध्यान खींचा और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

यहां देखें हसन का वो ट्वीट-

 

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 300 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और 151 गेंदों में 151 रन बनाए। वहीं गुरबाज का साथ देने वाले इब्राहिम जादरान ने 80 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर में 1 विकेट से जीत हासिल कर ली। इमाम उल हक ने सबसे अधिक 91 रन बनाए। जबकि कप्तान बाबर आजम ने 53 रन और शादाब खान ने 48 रनों का योगदान दिया। अब तीसरा वनडे 26 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या यो-यो टेस्ट में हुए पास, तो बुमराह समेत इन तीन क्रिकेटरों नहीं देना होगा ये टेस्ट

close whatsapp