शमी की पत्नी ने कहा शमी से सुलह कर गुनहगार नहीं बनना है
अद्यतन - मार्च 11, 2018 5:05 अपराह्न

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. क्योंकि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुलह करने से इंकार कर दिया है. आज शमी की पत्नी हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर बताया की शमी से सुलह नहीं हो सकती. क्योंकि मेरे पास शमी के खिलाफ सारे सबूत है. और अगर मैं सुलह कर लेती हूं तो लोग मुझे गुनहगार समझेंगे. क्योंकि शमी ने जो गुनाह किया है वो माफी लायक नहीं है.
हसीन जहां ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया की शमी ने गुनाह किया है मुझ पर अत्याचार किया है मैंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन अब शमी से सुलह कैसे होगी. मुझे पता नहीं की शमी से विवाद का मामला अब बहुत ही आगे बढ़ गया है ऐसे में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं होती. हसीन जहां ने कहा कि मैंने 4 दिनों तक शमी को समझाया है लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था.
हसीन जहां ने कहा कि मैंने बार बार समझाया कि अपनी पत्नी की इज्जत करो लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. और जब मेरे हाथ सबूत लगा तो उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया था. मोबाइल गुम होने के बाद शमी का बर्ताव और बदल गया. मोबाइल हाथ नही आता तो शमी मुझे तलाक तक दे देता. और शमी ने जो अपने पक्ष में इंटरव्यू TV पर दिया है वह काफी ही गोल-मटोल था. शमी पूरे मामले को भटकाने की कोशिश करता रहा है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हसीन जहां के पहले पति सैफ़ुद्दीन भी सामने आ चुके हैं और उन्होंने कहा है. शमी अपनी बेगुनाही साबित करे. सैफुद्दीन ने कहा है कि दोनों बैठकर बात कर ले तो सारा मामला सुलझ जाएगा. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पर कोलकाता पुलिस ने 7 धाराओं पर मामला दर्ज किया है.