मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओडियन स्मिथ अब अपने कप्तान मयंक अग्रवाल की कर रहे जमकर तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओडियन स्मिथ अब अपने कप्तान मयंक अग्रवाल की कर रहे जमकर तारीफ

ओडियन स्मिथ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।

Odean Smith. (Photo Source: IPL/BCCI)
Odean Smith. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांच इस समय साफतौर पर देखने को मिल रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाड़ी ओडियन स्मिथ जो गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली हार के सबसे बड़े दोषी के तौर पर देखे जा रहे थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अगले ही मुकाबले में अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए सभी को जवाब दिया कि वह इस चीज से वापसी करने में सक्षम हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ओडियन स्मिथ ने गेंदबाजी में जहां अपने 3 ओवरों में 30 रन देते हुए 4 अहम विकेट हासिल किए वहीं फील्डिंग के दौरान भी उनका शानदार योगदान देखने को मिला। जिसके दम पर पंजाब किंग्स की टीम ने 12 रनों की जीत हासिल करते हुए महत्वपूर्ण 2 अंक भी बटोरने का काम किया।

इस मुकाबले में भी ओडियन स्मिथ को आखिरी ओवर में गेंदबाजी सौंपी गई थी, जिसमें उन्हें खुद को साबित करने का एक शानदार मौका था। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 6 गेंदों में 22 रनों की दरकार थी और पहली ही गेंद पर छक्का लगने से सभी को एक समय के लिए ऐसा लगा कि स्मिथ इस बार भी टीम की लुटिया डुबो देंगे। लेकिन उन्होंने इसके बाद वापसी करते हुए टीम को ना सिर्फ 12 रनों से जीत दिलाई बल्कि ओवर में 3 विकेट भी अपने नाम किए।

मयंक अग्रवाल शानदार कप्तान हैं – ओडियन स्मिथ

अपने प्रदर्शन को लेकर ओडियन स्मिथ ने मैच के बाद बात करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान और टीम मैनेजमैंट की तारीफ की जिसमें उन्हें सभी का पूरा समर्थन मिला। ओडियन ने कहा कि, सभी ने मुझे काफी मोटिवेट किया, उन्होंने मुझे मानसिक तौर पर मजबूती दी ताकि मैं इस मुकाबले में खेलते हुए टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। मैं इसके लिए अपनी टीम के कोच का धन्यवाद देना चाहता हूं।

वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल को लेकर उन्होंने कहा कि, वह काफी शानदार हैं और उन्होंने लगातार मेरा 100 फीसदी समर्थन किया भले ही कुछ भी हो जाए। इसी बात से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया कि मेरी पूरी टीम का मुझ पर काफी विश्वास है और सभी मेरे साथ है।

close whatsapp