ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार पारी को लेकर शोएब अख्तर ने उनको दिया अब यह नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार पारी को लेकर शोएब अख्तर ने उनको दिया अब यह नाम

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में भी मुकाबले जिताए हैं और यहां इंग्लैंड में भी। यह सीरीज उनके नाम पर दर्ज होनी चाहिए: शोएब अख्तर

Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले जा चुके इंग्लैंड बनाम भारत के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत ने 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल इंडिया टीम को ना ही सिर्फ इस मुकाबले में जीत दिलाई बल्कि यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।

ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में कई बेहतरीन शॉट जड़ें और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी की पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर तारीफ की है। शोएब ने यह भी कहा है कि ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों में अपनी बेहतरीन पारियों की बदौलत जीत दिलाई है।

यह सीरीज ऋषभ पंत के नाम पर दर्ज होनी चाहिए: शोएब अख्तर

अपने यूट्यूब चैनल में शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘वो ऋषभ पंत नहीं ऋषभ ‘फेटा’ हैं। वो सच में कमाल के खिलाड़ी हैं। वो कट भी मारते हैं और पुल शॉट्स भी खेलते हैं। रिवर्स स्वीप भी मारते हैं और उन्हें किसी चीज का डर नहीं होता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी मुकाबले जिताए हैं और यहां इंग्लैंड में भी। यह सीरीज उनके नाम पर दर्ज होनी चाहिए।

शोएब अख्तर ने बताया कि कैसे पंत ने शुरुआत में अपना समय लिया और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। उसके बाद जब वो पूरी तरह से सेट हो गए तब उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स भी जड़े। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं उनको यही सलाह देना चाहूंगा कि वो अपने शरीर में सुधार करें क्योंकि उनके अंदर किसी भी टीम को परेशानी में डालने की प्रतिभा है।

मैं इस चीज से काफी खुश हुआ कि उन्होंने कैसे सोच समझकर अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और उसके बाद काफी अच्छे शॉट्स खेले। उन्हें पता रहता है कि कब और किस समय अपनी पारी में तेजी लानी है। अब उनको यहां से कोई नहीं रोक सकता, वो सिर्फ खुद ही अपने आप को रोक सकते हैं।

हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी में काफी सुधार आया है: शोएब अख्तर

बता दें, इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके और उसके बाद 71 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। शोएब अख्तर ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘मुझे काफी अच्छा लगा कि हार्दिक ने गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और अब टीम को पूरी तरीके से बैलेंस कर दिया है। वो अब अपने शरीर को लेकर भी काफी गंभीर हो गए हैं। पिछले कुछ समय से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘ उनकी गेंदबाजी ने बाकी सब गेंदबाजों के ऊपर से फोकस हटा दिया था। मेरी सलाह उनके लिए यही रहेगी कि अपने गेम पर ध्यान लगाए रहे और अब अपने प्रदर्शन में बदलाव ना करे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बन सकते हैं।

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच पांचवे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई थी।

close whatsapp