पहले टेस्ट में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी करते हुए नहीं आएंगे नजर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले टेस्ट में कैमरन ग्रीन गेंदबाजी करते हुए नहीं आएंगे नजर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान कैमरन ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी।

Pat Cummins and Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Pat Cummins and Cameron Green (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले कैमरन ग्रीन की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान कैमरन ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी।

ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2020-21 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ ग्रीन टीम की गेंदबाजी क्रम को भी मजबूती देते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस शानदार ऑलराउंडर को 17.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

पैट कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘पहले टेस्ट में ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे। अगला हफ्ता हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है। वो अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। एक बार जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तब ग्रीन शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाएंगे। फिलहाल अगला हफ्ता हम सबके लिए बेहद जरूरी है।’

9 फरवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

बता दें, टीम के पास ग्रीन के अलावा तेज गेंदबाजी के भी विकल्प हैं और स्पिनर्स के भी। तेज गेंदबाजों में उनके पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड हैं वहीं स्पिनर्स में नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन, टॉड मर्फी और एश्टन एगर हैं।

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘परिस्थितियों के हिसाब से हम अपनी प्लेइंग XI चुनेंगे। पहला टेस्ट नागपुर में होना है और हम उसने जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहिए। टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड हैं जो इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय पिचों में स्पिनर अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं और इसी वजह से हमारे पास चार विकल्प मौजूद हैं।’

पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में, तीसरा धर्मशाला और चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा। तमाम फैंस इस शानदार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp